शहीद प्रदीप सिंह रावत की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

Shaheed Pradeep singh rawat
शहीद प्रदीप सिंह रावत की अंतिम यात्रा में शामिल लोग।
Shaheed Pradeep singh rawat

देहरादून/ऋषिकेश। जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में शहीद हुए ऋषिकेश निवासी प्रदीप रावत को मुनिकीरेती पूर्णानंद घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। Shaheed Pradeep singh rawat को उनके चचेरे भाई कुलदीप सिंह रावत ने मुखाग्नि दी। 123 लाइट रेजीमेंट के जवानों ने शहीद को शस्त्र सलामी दी।

ब्रिगेडियर बीएम चौधरी, कर्नल राहुल कुमार मिश्रा ने सेना की ओर से पुष्पचक्र अर्पित किया। जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में शहीद हुए जांबाज लांसनायक प्रदीप सिंह रावत की अंतिम यात्रा में जन सैलाब उमड़ पड़ा। पूर्णानन्द घाट पर शहीद प्रदीप रावत का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

उनकी अंतिम यात्रा में कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। मंगलवार को सुबह 9.30 बजे शहीद के निवास से निकली अंतिम यात्रा में भारत माता की जय, प्रदीप तुम अमर रहो के नारे लगते रहे। अंतिम यात्रा पूरे सैन्य सम्मान के साथ गंगानगर से मुनिकीरेती स्थित मशान घाट तक निकाली गयी।

पूर्णानंद घाट पर शहीद का अंति संस्कार किया गया

पूर्णानंद घाट पर शहीद का अंति संस्कार किया गया। इस दौरान हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मौजूद रहे। शहर में जगह-जगह शहीद को नमन करने लिए लोगों की भीड़ लगी रही।

बता दें कि शहीद का पार्थिव शरीर सोमवार शाम सैन्य सम्मान के साथ उनके घर लाया गया। तिरंगे में लिपटे शहीद बेटे का पार्थिव शरीर देखते ही मां डुग्गी देवी बिलख पड़ीं और बोलीं मेरा बेटा मरा नहीं अमर हो गया है…। वहीं शहीद की पत्नी नीलम रावत और बहनें अनीता, सुषमा व विनीता फूट-फूटकर रो पड़ीं।

जरा इसे भी पढ़ें :