पीआरडी जवानों ने महारैली निकाल किया सचिवालय कूच

PRD Jawano
रैली निकालकर सचिवालय के लिए कूच करते पीआरडी जवान।
PRD Jawano ने महारैली निकाल किया सचिवालय कूच

देहरादून। प्रांतीय रक्षक दल हित संगठन उत्तराखंड से जुडे हुए PRD Jawano ने अपनी मांगों को लेकर महारैली निकालकर सचिवालय कूच किया, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय पहुंचने से पहले की रोक दिया।
प्रांतीय रक्षक दल हित संगठन उत्तराखंड से जुडे हुए पीआरडी जवान परेड ग्राउंड में प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद मन्द्रवाल के नेतृव में इकटठा हुए|

वहां से अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सचिवालय कूच किया लेकिन पुलिस ने सुभाष रोड पर बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक दिया। इस पर प्रदर्शनकारी वहीं धरने पर बैठ गये। उन्होंने कहा कि लगातार उनके हितों के साथ अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों में कंप्यूटर आपरेटर, अनुसेवक, वाहन चालक, चैकीदार के रूप में संवेदनशील व अति संवेदनशील जगहों पर पीआरडी के जवान अपनी बिना किसी मूलभूत सुविधाओं के लगातार दस से बारह घंटे से अधिक समय तक सेवायें आज तक देते आ रहे है|

विभागीय संविदा का लाभ मुहैया कराया जाये

जवानों को बैल्ट एवं बैच नंबर आवंटित करते हुए उनकी संख्या निर्धारित कर बारह माह का नियमित रोजगार व विभागीय संविदा का लाभ मुहैया कराया जाये। पीआरडी जवानों की मृत्यु हो जाने पर उसका बीमा लगभग दस लाख करते हुए उसके आश्रित को पीआरडी में डयूटी प्रदान की जाये और पीआरडी जवान को सेवानिवृत्त एवं विदाई सम्मान में एक मुश्त धनराशि प्रदान की जाये।




इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया और बाद में जिला प्रशासन के जरिये मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करते हुए कार्यवाही किये जाने की मांग की। इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह मेहरा, सुनील चैहान, विनोद सिंह नेगी, दीपा रावत, विनिता क्षेत्री, पदम सिंह भंडारी, गौरव दत्त, राजपाल सिंह, श्याम सिंह, संदीप कुमार, सत्य प्रकाश, संजय कुमार, संजय बिजल्वाण, वीरेन्द्र बिष्ट, पूनम रावत, राकेश मिश्रा, रमेश पंवार सहित प्रदेश भर से आये हुए पीआरडी के जवान मौजूद थे।

जरा इसे भी पढ़ें :