नशा मुक्ति के लिए आम जनता का भी लें सहयोग

ADG Ashok kumar in Drug eradication campaign
ADG Ashok kumar in Drug eradication campaign

रूद्रपुर। ADG Ashok kumar in Drug eradication campaign पुलिस लाईन में नशे के विरूद्ध जनता को जागरूक किये जाने के उद्देश्य से ड्रग्स उन्मूलन अभियान के अंतर्गत जनता दरबार का अयोजन भी किया गया।

जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार की मौजूदगी में जनप्रतिनिधियों के अलावा व्यापार मण्डल, कुमायूॅ गढ़वाल कॉमर्स चैम्बर सिडकुल, राईस मिलर, बार एसोसियेशन, अग्रवाल सभा, खिलाड़ी एवं विभिन्न संस्थाओं से वार्तालाप करते हुये उनकी समस्याओं की जानकारी ली गयी |
उनके द्वारा नशे पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु दिये गये सुझावों को सुनकर ऊचित कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया तथा अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु जनता द्वारा पुलिस विभाग को सहयोग किये जाने की अपील की गयी।
बैठक में बताया गया कि अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था के निर्देश पर  जनपद मुख्यालय व थाना स्तर पर एण्टी ड्रग टास्क फोर्स का गठन किया गया है जिसके अंतर्गत जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी स्वतन्त्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्रधिकारी को बनाया गया|

एण्टी ड्रग टास्क फोर्स का गठन किया गया

थाना स्तर पर 01 उ0नि0 के नेतृत्व में एण्टी ड्रग टास्क फोर्स का गठन किया गया जिसमें प्रत्येक थाने पर 01 कानि0, 01 महिला कानि0 तथा 01 एल0आई0यू0 आरक्षी को नियुत्त किया गया है।
इसके अतिरिक्त युवाओं में नशे की बढ़ी पृवत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु जनपद के विभिन्न स्कूलो, डिग्री-कॉलेज, इन्जीनियरिंग कॉलेज जैसे शिक्षण संस्थानों में छात्र/छात्रओं को सम्मिलित करते हुये एण्टी ड्रग टास्क यूनिट का गठन किया गया है।
इन सरकारी संस्थानो पर अभियान चलाकर समय-समय पर स्कूल के छात्रध्छात्रओं को नशे के दुष्प्रभावो के सम्बन्ध मे जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर जनता संवाद में जनता के व्यत्तिफयो द्वारा नशे की समस्या को समाप्त किये जाने हेतु सवाल पूछे गये, जिनका अपर पुलिस महानिदेशक ने जबाव दिया गया तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।

जिलाबदर की कार्यवाही की जाये

उन्होंने नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये जनपद पुलिस की स्पेशल टीम बनाकर नशे के नेटवर्क को ध्वस्त किये जाने हेतु एल0आई0यू0 को भी टीम में सम्मिलित करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही कहा कि गुण्डा एक्ट में जिन अपराधियों का चलान किया गया है उनके विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की जाय तथा ऐसे अपराधी जो जिला बदर हो चुके है, जिले में पाये जाने पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाय।
गैंगस्टर एक्ट में जिन अपराधियों का चालान किया गया है तथा उनके द्वारा अवैध कार्य करते हुये जो सम्पत्ति अर्जित की गयी है उस सम्पत्ति की कुर्की की जाय। जिससे आम जनता में सुरक्षा का माहौल व्याप्त हो।
इस दौरान ड़ा0 लुबना, सुनील कुमार, महेन्द्र कुमार, राजीव जोशी, एएसपी ड़ा0 जगदीश चन्द्र, एसपी सिटी देवेन्द्र सिंह पिंचा,एएसपी श्रीमती कमलेश उपाध्याय आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।
जरा यह भी पढ़े