AIMIM पर बड़ा आरोप तीस लाख रूपए लेके दिया औखला में पार्षद का टिकट

owaisi
owaisi
नई दिल्लीः AIMIM, आल इंडिया मज़लिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने आज दिल्ली में MCD चुनाव में 10 सीटों पे चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुये अपनी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है
आल इण्डिया मजलिसे इत्तहादुल मुसलामीन के निगम चुनाव की उमीदवारो की सूची आते ही बवाल खड़ा हो गया है सूची आने ने पार्टी के कार्यकर्ताओं मे निराशा साफ नजर अ रही है |
उमीदवारो की सूची
1)- श्रीमती राजकुमारी (वार्ड 33 E, सुंदरनगरी)
2)- हाजी अब्दुल हन्नान ( वार्ड 25 E, शस्त्रिपार्क)
3)- मिर्ज़ा शग़ील बेग (वार्ड 41 E, चौहान बाँगड़)
4)- डॉक्टर सीमा (वार्ड 40 E, मौजपुर)
5)- श्रीमती वजिदा ख़ानम (वार्ड 48 E, सुभाषनगर)
6)- फखरुद्दीन अंसारी (वार्ड 59 E, नेहरु विहार)
7)- श्रीमती सोनिया बेगम (वार्ड 40 N, निठारी)
8)-श्रीमती नजमा ख़ातून (वार्ड 58 E, मुस्तफ़ाबाद)
9)-श्री आरिफ़ सैफ़ी (वार्ड 102 S, अबूलफ़ज़ल)
10)- श्री शाहे आलम (वार्ड 100 S, ज़ाकिर नगर)
देखने वाली बात यह है के क़ौम और मिल्लत की बात करने वाले असदउद्दीन ओवैसी और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष इरफानुल्लाह खान ने शुरू से काम करने वाले लोगों को टिकट नहीं दिया बल्कि बाद में आये हुये लोगों को तरज़ी दी है जिन लोगो ने पार्टी की नींव रखी थी और अपना सब कुछ बर्बाद करके पार्टी के लिये काम किया और पार्टी को दिल्ली में यहाँ तक पोह्चाया उन्ही के साथ पार्टी ने विश्वास घात किया और पैसे लेके दिल्ली में टिकट बाटें औखला से पार्षद का टिकट मिलने पे शाहे आलम से हमारे सोर्स ने पूछा तो उन्होंने बताया के टिकट के लिये उनकी बात बहुत पहले ही हो चुकी थी पार्टी से बस पैसों का इंतेज़ाम करने की वजह से देरी हुई टिकट मिलने में.
औखला के कार्यकर्ताओ में ग़ुस्से का माहौल बना हुआ है दिल्ली सदर इरफ़ान उल्लाह खान किसी भी कार्यकर्ता का फ़ोन नही उठा रहे है और उनका कहना है के जैसा हाल पार्टी का बिहार उत्तर प्रदेश और मुंबई में हुआ था वैसा ही हाल दिल्ली में होगा यह पार्टी दिखाती कुछ और है और करती कुछ और है पार्टी जैसे दिल्ली में आयी थी अब वैसे ही वापिस भी चली जायेगी सारे नये चेहरों को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है  कार्यकर्ताओ का कहना है के अगर औखला में असदउद्दीन ओवैसी आये जलसे के लिये तो काले झंडो से उनका इस्तक़बाल किया जायेगा ना इंसाफी औखला की जनता बर्दाश नही करेगी
नोट ….
टाईम विटनेस न्यूज़ इस खबर की पुष्टी नही करता है यहे खबर सूत्रों और दिल्ली के कुछ कार्यकर्ताओं के द्वारा पब्लिश की गई है