जिपं के चार व ब्लॉक प्रमुख के 11 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

Zila Panchayat and Block Pramukh

देहरादून। Zila Panchayat and Block Pramukh जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के पदों के लिये सोमवार से नामांकन शुरू हो गये है, वहीं, चार जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए, जबकि 11 ब्लॉक प्रमुख पदों पर भी प्रत्याशी बिना मुकाबले जीत गए। जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में उत्तरकाशी से रमेश चौहान, पिथौरागढ़ से जितेंद्र प्रसाद, उधम सिंह नगर से अजय मौर्या और चंपावत से आनंद सिंह अधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए है। यही सभी भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी थे।

वहीं, ब्लॉक प्रमुख पदों पर भी भाजपा का परचम लहराया, जहां चंपावत से अंचला बोरा, काशीपुर से चंद्रप्रभा, सितारगंज से उपकार सिंह, खटीमा से सरिता राणा, भटवाड़ी से ममता पंवार, डुंडा से राजदीप परमार, जाखणीधार से राजेश नौटियाल, चंबा से सुमन सजवाण, विकासनगर से नारायण ठाकुर, पाबौ से लता देवी और ताकुला से मीनाक्षी आर्य निर्विरोध चुनी गईं।

भाजपा ने जहा विधानसभा के बाद निकाय और अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बढ़त बनाई है, वही कांग्रेस का अभी तक खाता भी नही खुला है। कई स्थानों पर तो कांग्रेस नामांकन करने तक की स्थिति में नहीं रही। पंचायत स्तर से लेकर विधानसभा तक, भाजपा ने यह संकेत दे दिया है कि 2027 का चुनाव अभियान अभी से शुरू हो चुका है।

जिपं अध्यक्ष पदों पर कब्जे को भाजपा खरीद-फरोख्त की कर रही तैयारी : कांग्रेस
कांग्रेस पूरे प्रदेश में चलाएगी ‘वोट चोरी’ का जनजागरण अभियान
‘पंचायत’ की गद्दी पर शहर जैसी सियासत