Zeeshan Production
देहरादून। जीशान प्रोडक्शन ( Zeeshan Production ) के बैनर पर बनी थ्रीएम, हाॅन्टेड हाउस और वो बूढ़े मां बाप ने पांचवे देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (5th Dehradun International Film Festival) में अपने झंडे गाढ़े।
तीनों फिल्मों के डायरेक्टरों सुहाना, जीशान अली एवं लक्की खान को उनकी फिल्मों में डायरेक्शन के लिए सम्मानित भी किया गया।
जानकारी देते हुए जीशान अली ने बताया कि देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने हमेशा हमें एक पहचान दी है और हमारी फिल्मों को सराहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार को भी चाहिए कि वे लोकर डायरक्टरों को प्रोत्साहित करें और उनके लिए भी नीतियों का निर्धारण करें।
इस अवसर पर हाॅनटेड हाउस के डायरेक्टर लक्की खान ने कहा कि देहरादून फिल्म फेस्टिवल युवाओं के लिए वह मंच है जहां वे अपने सपने पूरे कर सकते है।
उन्होंने बताया कि उनके प्रोडक्शन हाउस में बनी एक फिल्म के व्यूज एक करोड़ तक जाते है और यह उनकी उपलब्धी है। उन्होंने कहा कि यह पहचान उनको फिल्म फेस्टिवल से मिली है।
जरा इसे भी पढ़ें
राज्य कैबिनेट बैठक में न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के जुर्माने में मिली छूट
फेसबुक व्हाट्सएप पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा भारी
फोटो स्टेट के मांगे दो रूपये तो दुकान में लगा दी आग