योगी सरकार में अब 3 रूपये में नाश्ता और 5 रूपये में मिलेगा खाना

yogi

लखनऊ। जबसे योग आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने है वे बड़ी तेजी से कार्य करने में लगे हुए है। और उनके रोज नये-नये कार्य सूनने को मिल रहे हैं। इसी क्रम में वह अब तमिलनाडु राज्य के अम्म कैंटीन की तर्ज पर जल्द ही यूपी में भी अन्नपूर्णा भोजनालय शुरू करने जा रहे हैं।

इस भोजनालय में मात्र 3 रूपये में नाश्ता एवं 5 रूपये में खाना मिलेगा। अगर सूत्रों की मानें तो अन्नपूर्णा भोजनालय का मसौदा भी तैयार कर दिया गया है। जिसका प्रेजेंट मुख्य सचिव देख चुके हैं। और 12 तरीख को मुख्यमंत्री योग भी इसका देखेंगे।

इस भोजनालय में सुबह नाश्ता, दिन का खाना एवं रात का खाना होगा। जिसमें नाश्ते में दलिया, इडली-सांभर, पोहा व चाय पकोड़ा होगा और खाने में रोटी, सब्जी, अरहर की दाल एवं चावल उपलब्ध होगा। अन्नपूर्णा भोजनालय उत्तर प्रदेश के सभी नगर निगम में खोले जायेंगे।