रातो रात फेमस हुई थी यह हेरोइन, अब है योग गुरु Anu Aggarwal
“तू मेरी जिंदगी है” यह गाना आज भी सुना जाता है क्योंकि लोगों के मन से आज भी नहीं उतर पाया। यह गाना है फिल्म “आशिकी” का महेश भट्ट के बैनर तले बनी यह फिल्म 23 जुलाई 1990 में रिलीज हुई। इसके एक्टर राहुल रॉय और Anu Aggarwal थी। फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की क्योंकि इसके गाने लोगों में जबरदस्त हिट हुए। यह गाने गुलशन कुमार ने एक एल्बम के लिए बनाए थे, जिन्हें सुनकर महेश भट्ट ने उनसे लेने की अपील की।

इस फिल्म की हीरोइन अनु अग्रवाल की अगर बात करें तो उन्हें रातों- रात स्टार बनने का मौका उस वक्त मिला जब महेश भट्ट ने उन्हें किसी मॉडलिंग शो में देखा था। इस नए चेहरे को महेश फिल्मी पर्दे पर उतार कर अपनी फिल्म हिट करवाने की उम्मीद में थे और फिल्म हिट भी हुई। अनु इतनी फेमस हो गई कि लोग उनके  घर के बाहर लवलेटर छोड़कर जाने लगे।
अब यहाँ से उनकी कहानी शुरू होती है, लड़की हीरोइन बनकर फेमस हो जाती है। उसके बाद 6 साल तक कोई काम ना मिलने पर वह परेशान होकर ड्रग और नशे की ओर झुक जाती है और उनकी आदि हो जाती है। उसके बाद में सन्यास लेती है, फिर उसकी जिंदगी में ऐसा ट्विस्ट आता है जहां शायद उसकी जिंदगी उसका साथ छोड़ दे। मतलब लड़की का बहुत भयंकर कार एक्सीडेंट हो जाता है।
Anu Aggarwal 29 दिन कोमा में रह चुकी है

शरीर का एक-एक अंग जख्मी हो जाता है और लगभग हर हड्डी टूट चुकी होती है, चेहरा बिगड़ जाता है। तभी कोई अजनबी उसे तुरंत हॉस्पिटल लेकर जाता है। यह लड़की 29 दिन कोमे में रहती है। होश आने के बाद शरीर के कुछ हिस्से- मुंह पर पेरालायिज हो जाता है, इससे बुरा तो यह है कि उसकी पूरी मेमोरी ब्लैंक हो जाती है यानी उसे अपना पिछला कुछ याद नहीं रहता, ना ही कोई भाषा बोल पाती है स्थिति ऐसी हो जाती है मानो यह दूसरी दुनिया की एलियन हो।
खैर भगवान चमत्कार करता है, वह ठीक हो जाती है। धीरे-धीरे याददाश आ जाती है। वह एक तांत्रिक के साथ रहने लगती है। योग साधना से कब वह योग गुरु बन गई है, जो लड़की कभी इतनी खूबसूरत हुआ करती थी कि हर युवा के सपने में आती थी, आज उसकी जिंदगी एक भयानक सपने की तरह बन गई है, फिर भी नहीं टूटी और कहते हैं कि मेरी जिंदगी की माला टूट कर बिखर गई थी अब मैं उसे पिरोकर फिर एक माला बनाना चाहती हूं।

दोस्तों यह कहानी लड़की की रिल लाइफ की नहीं या उस फिल्म की नहीं है बल्कि रियल लाइफ की है। यह हादसा आशिकी की एक्ट्रेस अनु अग्रवाल के साथ हुआ। आज अनु के चेहरे को देखकर कोई नहीं कह सकता है कि यह वही खूबसूरत एक्ट्रेस है। आपको बता दें कि अनु अग्रवाल 1997 में उत्तराखंड में एक योग आश्रम में रही और योग और साधना सीखा।
 
            


