Yes party received 27 crore by cheque
हरक सिंह के इतिहास से अच्छे से वाकिफ हूं: सांसद
हरक के सवालों का दिया जवाब, कहा पार्टी चलाने को पैसे की भी जरूरत होती है
देहरादून। Yes party received 27 crore by cheque पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने हरक सिंह रावत के सवालों और दिल्ली में हुई बैठक से नाराज हो कर जाने के सवालों का सोमवार को जवाब दिया। कहा कि दिल्ली में हुई बैठक से वहां तुरंत ही लौट गए थे यह बिल्कुल सच है, इसके पीछे कोई नाराजगी नहीं बल्कि बात केवल इतनी सी है कि उन्हें किसी दूसरी जगह जाना था।
बैठक में शामिल होकर अपनी व्यस्तता की जानकारी दी और तुरंत वहां से निकल गए। हरक सिंह रावत की और से 30 करोड़ रुपए की एफडी कराने का आरोप लगाया गया था, जिसके जवाब में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वो हरक सिंह रावत को तब से जानते हैं, जब वह 12वीं कक्षा में पढ़ते थे और लगातार उन्हें देखते आ रहे हैं कि वह किस तरह से अपने बयान देते हैं।
उन्होंने कहा कि एक पार्टी को चलाने के लिए कार्यकर्ता और पैसे की भी जरूरत होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों पर पार्टी ने चंदे के पैसे में पारदर्शिता रखते हुए इसे पूरी तरह से नंबर एक में चैक से लिए और चेक के माध्यम से लिया तो इसमें गलत क्या है? उन्होंने कहा कि यह बात सच है कि उसमें पार्टी ने 27 करोड रुपए के चेक प्राप्त किए थे और उन्हें इस बात को स्वीकार करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं है और यह सब ऑन रिकॉर्ड है।
जरा इसे भी पढ़े
जनता के सुझावों को संकल्प पत्र में शामिल किया जायेगा : त्रिवेन्द्र
हरिद्वार लोकसभा सीट पर प्रत्याशी ढूंढने के लिए भटक रही कांग्रेस : त्रिवेन्द्र
त्रिवेंद्र ने की सीएम धामी व स्पीकर खंडूरी की तारीफ