करंट लगने से वायरमैन की मौत

श्रीनगर । श्रीनगर जलविद्युत परियोजना के चैरास परिसर स्थित पावर हाउस में काम कर रहे एक युवक की 11 हजार वोल्ट का करंट लगने से मौत हो गई। वायरमैन के पद पर तैनात युवक ट्रांसफार्मर में रिपेय¨रग का काम कर रहा था। अचानक करंट से वह बुरी तरह झुलस गया। साथियों ने उसे श्रीनगर संयुक्त पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं परिजनों की तहरीर पर कीर्तिनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज नहीं होने पर आक्रोशित लोगों ने अस्पताल के बाहर ही शव को राजमार्ग पर रखकर जाम लगाया। श्रीनगर कोतवाल के हस्तक्षेप के बाद लोगों ने जाम खोला।  मूलरूप से रुद्रप्रयाग जिले के घोलतीर निवासी सुनील कुमार (24) पुत्र प्रकाश लाल चार साल से पावर हाउस में वायरमैन के पद पर तैनात था।

वह यहां डुंगरीपंथ में अपने जीजा दिगंबर कुमार के साथ रहता था। उसके साथ काम करने वाले रवि लाल ने बताया कि सुनील शनिवार ने सुबह काम पर आने के बाद कहा कि उसे आज एसएसटी पर मेंटीनेंस संबंधी काम करना है। इसके लिए संबंधित इंजीनियर ने कार्य का परमिट लेने के बाद बताया गया कि लाइन काट दी है। हालांकि सुनील ने पैनल पर काम शुरू किया तो उसे करंट लग गया। उसे अन्य साथियों के साथ श्रीनगर ले जाया गया लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। घटना के बाद युवक के पिता प्रकाश लाल, रवि कुमार, शंकर आदि घटना की रिपोर्ट लिखाने कीर्तिनगर कोतवाली पहुंचे। उनका आरोप है कि कीर्तिनगर कोतवाली में उनकी तहरीर पर मोहर लगाकर लौटा दी, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया।

संयुक्त अस्पताल श्रीनगर पहुंचकर इसकी जानकारी दी तो आक्रोशित लोगों ने शव को उठाकर हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। श्रीनगर कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाकर करीब 20 मिनट बाद जाम खुलवाया। कीर्तिनगर कोतवाली पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर श्रीनगर जलविद्युत परियोजना कंपनी के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर दिया गया है। एएचपीसी कंपनी ने पावर हाउस में संबंधित कार्यो का ठेका दिल्ली की स्काईलार्क कंपनी को दिया है। सुनील भी इसी कंपनी की ओर से कार्य करता था। एएचपीसी कंपनी के अनुसार संबंधित कंपनी के अधिकारियों को दिल्ली से बुला लिया है। साथ ही घटना की जांच के लिए पावर हाउस प्रभारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर दी गई है। 20 मई को थी शादी सुनील कुमार की आगामी 20 मई को शादी थी। उसके जीजा और एएचपीसी कंपनी में ही सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात दिगंबर कुमार ने बताया कि घर में शादी की तैयारियां भी चल रही थीं। लेकिन शनिवार को यह घटना हो गई।