शराब कांड ने ली और एक बलि

Death to wine

मुंबई,। अहमदनगर दारुकांड ने अब एक और बलि ले ली है। इस तरह से अब दारुकांड में मरने वालों की संख्या आठ हो गई है। इस मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया गया है। आरोपियों के नाम जीतू गंभीर, जाकिर शेख, हमीद शेख, मोहन दुग्गल, सोनू मोहन दुग्गल, शेखर जाधव, भरत जोशी और शिवसेना उप जिला प्रमुख भीमराव आव्हाड है।

गौरतलब है कि अहमदनगर जिले में पंचायत समिति के चुनाव में पांगरमल क्षेत्र में नकली व जहरीली शराब पीने से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। पांगरमल गांव में चुनाव प्रचार करने वाले कार्यकर्ताओं के लिए शिवसेना उम्मीदवार द्वारा शराब पार्टी का आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम में नकली व जहरीली शराब पीने से उसी दिन चार लोगों की मौत हो गई थी और गंभीर रूप से बीमार सात लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां अस्पताल में इलाज कराने वाले गंभीर रूप से बीमार 4 लोगों की मौत हो गई है। अस्पताल में जिस चौथे बीमार की मौत हुई है, उसका नाम उदधव आहवाड है। इस तरह से इस शराब कांड में मरने वालों की संख्या आठ हो गई है। अस्पताल में अब भी इस घटना की वजह से इलाज करवा रहे दो लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।