Whole country respect the sacrifice of brave soldiers
पिथौरागढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, सेना के जवानों से की मुलाकात
पिथौरागढ। Whole country respect the sacrifice of brave soldiers केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा रविवार को पिथौरागढ़ पहुंचे। जहां जेपी नड्डा ने सेना के जवानों से भेंट की। इसके साथ ही स्थानीय लोगों से भी जेपी नड्डा ने मुलाकात की। साथ ही उन्होंने वाइब्रेंट विलेज के अंतर्गत संचालित कार्यों की जानकारी ली।
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा अपने आदि कैलाश ओम पर्वत भ्रमण के तहत रविवार पूर्वाहन 11.45 बजे गुंजी हेलीपैड पर पहुंचें। जहां स्थानीय लोगों ने जेपी नड्डा को रंग संस्कृति की पगड़ी पहनाकर पारंपरिक ढंग से उनका स्वागत किया। उसके बाद जेपी नड्डा आर्मी गेस्ट हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने सेना, आईटीबीपी तथा एसएसबी के जवानों से मुलाकात की। जिसमें उन्होंने सीमा क्षेत्र की सुरक्षा के लिए तैनात हथियारों व उपकरणों की जानकारी ली। उन्होंने यहां तैनात भारतीय सेना, एसएसबी, आईटीबीपी के वीर जवानों से बातचीत की।
आज पिथौरागढ़, उत्तराखंड में हिमालय की गोद में स्थित अध्यात्म और संस्कृति की पवित्र स्थली आदि-कैलाश के पावन दर्शन कर धन्य हुआ।
इस दौरान राष्ट्र की रक्षा में प्रतिपल कर्तव्यनिष्ठ हमारे वीर जवानों से भेंट कर उनके साहस, शौर्य व उत्साह के साक्षी बनने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ।अलौकिक… pic.twitter.com/gvRnnLhvBR
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) May 18, 2025
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने जवानों के साथ बातचीत के दौरान दुर्गम परिस्थितियों में भी देश की सीमाओं की रक्षा करने के उनके अदम्य साहस और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा पूरा देश इन वीर जवानों के त्याग और बलिदान का सम्मान करता है। उनकी कर्तव्यनिष्ठा पर गर्व करता है। जवानों को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि, आप सभी देश की सुरक्षा के प्रहरी हैं। आपकी वीरता और निष्ठा के कारण ही देशवासी सुरक्षित महसूस करते हैं। उन्होंने जवानों को सरकार की ओर से हर संभव सहायता और समर्थन का आश्वासन दिया।
इस दौरान जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने जनपद के विभिन्न विभागों से संबंधित वाइब्रेंट विलेज के अंतर्गत गतिमान योजनाओं एवं प्रस्तावित कार्यक्रमों का पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण किया। उन्होंने जनपद के सभी विकासखंडों के अंतर्गत आने वाले वाइब्रेंट विलेज की जानकारी दी गई। पर्यटन विभाग द्वारा जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु चलाई जा रही योजनाओं एवं आदि कैलाश ओम पर्वत यात्रा हेतु व्यवस्थाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया आईटीबीपी और क्षेत्रीय पशुपालकों को सहयोग प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल राज्य सरकार एवं आईटीबीपी में मध्य शुरू की गयी है।
जरा इसे भी पढ़े
सीएम ने जेपी नड्डा के साथ ‘वसुधैव कुटुंबकम’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात
जेपी नड्डा ने लोकतांत्रिक सेनानियों को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित