अपनी त्वचा से संबधिंत रोगो में से एक सफेद दाग होता है, जो आसानी से नही जाता। आप इससे जल्द ही निजात पाना चाहते है, तो अपने घर में मौजूद कुछ ऐसे टिप्स होते हैं। जिससे यह दाग हमेशा के लिए खत्म हो सकता है।
सफेद दाग को ठीक करने के लिए कुछ घरेलू तरीके अपनाये। जैसे घर में आसानी से मिलने वाली नारियल का तेल इस परेशानियों का सबसे बड़ा इलाज है। यह हमारे त्वचा को संक्रमण रोग से बचाता है एवं इससे दाग वाले जगह पर दिन में कम से कम 2 से 4 बार मसाज करे। आपके चेहरे पर जल्द ही फर्क नजर आने लगता है।
तांबा तत्व, त्वचा में मेलानिन निर्माण के लिए बहुत ही जरूरी होता है। इसके लिए सबसे पहले आप तांबे के बर्तन में पानी को रातभर भरकर रखे दे, एवं सुबह खाली पेट पिये। नीम की पत्तीयों को पीसकर इसका लेप बना ले और अपने चेहरे पर लगाये। जब यह सूख जाए तो इसे धो लें, इसके अलावा आप नीम के तेल का भी प्रयोग कर सकते है। नीम एक बेहतरीन रक्तशोधक एवं संक्रमण विरोधी तत्वों से भरपूर औषधि पाया जाता हैं जो कीड़ो को मारता है, और आपके खून को भी साफ करता है।