खून से पता चलेगा कि शरीर के किस अंग में है कैंसर

Blood test

कैंसर के सही जांच में बड़ी सफलता मिली है। वैज्ञानिकों का कहना है कि खून के जांच से उन्होने यह पता लगाया हैं कि शरीर के किस हिस्से में कैंसर पनप रहा है। आमतौर पर कैंसर का सही पता लगाने के लिए बायोप्सी की जाती है, जो दर्द और कठीन प्रक्रिया है। खून में मौजूद कैंसर कोशिकाओं के डीएनए से भी कैंसर की जांच कि जाती है, फिर भी इससे यह पता नही चल पाता हैं कि कैंसर शरीर के किस हिस्से में मौजूद है। वैज्ञानिको ने अब इसका खोज निकाल लिया है।

Cancer

यूनिवर्सिटी आॅफ कैलिफोर्निया-सैन डियागो के प्रोफेसर कुन झांग ने बताया कि कैंसर कोशिकाओं की सम्र्पक में आकर और कई सामान्य कोशिकाएं मर जाती हैं एवं इनके डीएनए अवशेष खून में मिल जाता है। इनकी हेल्प से प्रभावित ऊतकों (टिश्यू) का पता लगाया जा सकता हैं एवं यह भी जाना जा सकता है कि कैंसर शरीर के किस हिस्से में मौजूद है।