नजमा फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटा राशन

Najma Foundation distributed ration

Najma Foundation distributed ration

देहरादून। Najma Foundation distributed ration महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड की सदस्य व नजमा फाउंडेशन की संरक्षक नजमा खान की ओर से बुधवार को मेहुंवाला माफी क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को राशन, दवाइयां व अन्य जरूरी वस्तुएं बांटी गई। इससे पहले भी वह कई दिनों से लगातार विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंदों की मदद कर रहीं हैं।

नजमा खान ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रकोप ने हजारों लोगों की रोजी-रोटी छीन ली है। सरकार का रव्य्या आम लोगों के प्रति सही नही है। समाज के जागरूक लोग गरीबों-जरूरतमंदों की दिल खोल कर मदद कर रहें है।

कांग्रेस पार्टी की ओर से भी सेवा की जा रही है। नजमा फाउंडेशन ने फैसला लिया है कि जब तक कोरोना माहमारी का प्रकाप जारी रहेगा जब तक जरूरतमंद और गरीब लोगों को राशन एवं दवाइयों और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति अपने स्तर पर करती रहेगी।

बुधवार को मेहुंवाला में मो. आशिक के आवास पर जरूरतमंदों को राशन वितरित किया गया। इस मौके पर अख्तरी बैगम, समीना, अन्जुम, शहनाज व समीर खान आदि मौजूद रहे।

जरा इसे भी पढ़े

रास्ता बंद किए जाने के विरोध में यूकेडी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन
उत्तराखण्ड को आर्गेनिक स्टेट बनाने के लिए गम्भीरता से प्रयास किए जा रहे
छबील लगाकर राहगीरों को बांटा शीतल शरबत