दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई इंटरस्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता

Volleyball competition organised at Delhi Public School

देहरादून। दिल्ली पब्लिक स्कूल में 21 नवंबर 2025 को इंटरस्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने भाग लिया। पहला मैच एएनडी और द होराइजन स्कूल के बीच हुआ। इसमें द होराइजन स्कूल ने 21-17 और 25-22 से जीत हासिल की।

फ़ाइनल मैच कैम्ब्रिज स्कूल और द होराइजन स्कूल के बीच खेला गया। तीन सेटों के रोमांचक मुकाबले में द होराइजन स्कूल ने 25-22, 22-25 और 21-17 से जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया। विद्यालय के प्राचार्य बी.के. सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं।