विश्व हिंदू परिषद ने जम्मू कश्मीर में भी शुरू किया हितचिंतक अभियान

जम्मू । विश्व हिन्दू परिषद द्वारा देश भर में चलाए जा रहे हितचिंतक अभियान के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर प्रान्त में भी प्रखण्ड, जिला, विभाग एवं प्रान्त स्तर पर हितचिंतक अभियान के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी के अंर्तगत विहिप-बजरंगदल द्वारा जम्मू ग्रामीण, परेड, पुरानी मंडी चैक, गोल मार्केट, रामबन, उधमपुर, रियासी, गूल, अरनास, कठुआ, कटरा, आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में हितचिंतक अभियान से लोग जुड़े हैं। हिन्दू समाज को गतिशील, सक्रिय और सुधरे रूप में प्रतिष्ठापित करने हेतू घोश वाक्य दिये गये।

हिन्दवः सोदराः सर्वे, ना हिंदु पतितो भवेत, मम दीक्षा हिंदू रक्षा, मम मंत्रः समानता।। विश्व हिन्दू परिशद-बजरंगदल की अध्यक्षता में जम्मू लोचन जिला स्थित घास मंडी चैक में विहिप की युवा इकाई बजरंगदल द्वारा पंडाल लगाकर हितचिंतक अभियान चलाया गया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्वी विधानसभा विधायक राजेश गुप्ता,विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, भाजपा के पूर्व पार्षद संजय महे, प्रान्त संयोजक नवीन सूदन, प्रान्त सह संयोजक राकेश शर्मा आदि ने पंडाल में उपस्थित रहकर लगभग 300 सभ्य नागरिकों को विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल का हितचिंतक बनाया। इस अवसर पर कार्तिक सूदन आदि अनेक बजरंगी उपस्थित थे।