Vice President Jagdeep Dhankhar reached Kedarnath Dham
पुरोहित समाज ने रुद्राक्ष की माला पहनाकर किया स्वागत
देहरादून। Vice President Jagdeep Dhankhar reached Kedarnath Dham उप राष्ट्रपति भारत, जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को बाबा केदारनाथ धाम पहुँच कर बाबा के दर्शन किए। उन्होंने बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक एवं जलाभिषेक कर देश की खुशहाली एवं जनकल्याण की कामना की। इस अवसर पर राज्यपाल उत्तराखण्ड ले.जन. (सेनि) गुरमीत सिंह भी उनके साथ रहे। राज्यपाल ने उन्हें केदार पुरी में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी दी।
केदारनाथ भ्रमण पर पहुंचे उप राष्ट्रपति, भारत, समय करीब 9ः15 बजे वायु सेना के हेलीकॉप्टर से वीआईपी हैलीपैड पर पहुंचे। वहां पर राज्यपाल लेजन (सेनि) गुरमीत सिंह, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग डॉ. सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे, एडीएम बीर सिंह बुदियाल, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उप राष्ट्रपति का स्वागत किया।
आज माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी के साथ श्री केदारनाथ धाम पहुँच कर बाबा केदार के दर्शन किए व रूद्राभिषेक एवं जलाभिषेक कर देश व प्रदेश की खुशहाली एवं जनकल्याण की कामना की। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जी को केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी भी… pic.twitter.com/GhWkJx6lNg
— LT GENERAL GURMIT SINGH (Retd) (@LtGenGurmit) October 27, 2023
मंदिर के समीप केदार सभा, मंदिर समिति, तीर्थ पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण एवं रुद्राक्ष की माला पहना कर उनका स्वागत किया। साथ ही बाबा केदारनाथ का वस्त्र बाघंबर ओढ़ा कर उनका सम्मान किया। जिसके बाद उन्होंने मंदिर में प्रवेश कर सपत्नीक बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक व जलाभिषेक एवं विशेष पूजा-अर्चना कर देश के उत्थान एवं जन कल्याण की कामना की।
बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया
करीब 30 मिनट की पूजा अर्चना कर उन्होंने बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद राज्यपाल ने उन्हें केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उप राष्ट्रपति ने कहा कि बाबा केदारनाथ धाम में अपार शांति का अनुभव हो रहा है। यहां के विहंगम दृश्य मंत्रमुग्ध करने वाले हैं।
इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों का अभिवादन किया। साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने धाम में कठिन परिस्थितियों में किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक, पी व एम उत्तराखण्ड डॉ. नीलेश आनंद भरणे, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीकेटीसी योगेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी अनिता पंवार, सीओ रुद्रप्रयाग प्रबोध घिल्डियाल, सीओ गुप्तकाशी विमल रावत, कार्यकारी अधिकारी आरसी तिवारी, चौकी प्रभारी केदारनाथ मंजुल रावत, मुख्य पुजारी सहित अन्य तीर्थ पुरोहित, अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।
जरा इसे भी पढ़े
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गंगोत्री धाम के दर्शन किए
प्रधानमंत्री मोदी केदारपुरी में मनाएंगे दिवाली
पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी 4 हजार 200 करोड़ रूपये की सौगात