वैलेनटाइन सप्ताह में किस डे क्यों ?

Kiss day

क्या आप को पता है कि वैलेनटाइटन सप्ताह में किस-डे को क्यों शामिल किया गया है नहीं तो जान ले। दरअसल जब हम किसी को भी किस करते हैं तो शरीर में ऑक्स्टिसिन की मात्रा बढ़ जाती है। इसे लव हार्मोन कहते हैं एवं ये संबंध बढ़ाने, तनाव को कम करने में मदद करता है। तभी तो जब हम प्यार का इजहार करते हैं या फिर झगड़े के बाद सूलह होता है तो 2 प्रेमी युगल ‘लव बर्ड्स’ सबसे पहले एक-दूसरे को किस करते हैं।
जाहिर सी बात है कि वो ये सब इस हार्मोनल केमेस्ट्री को ध्यान में रखकर करते नहीं होंगे। एक-दूसरे के प्रति समर्पण व्यक्त करने के लिए करते हैं। लेकिन इस बसे पर आप ये तो मानेंगे न कि अपना प्यार जाहिर करने को सबसे कारगार एवं रोमांटिक तरीका ‘किस’ करना होता है।

 

ऐसे मनाए किस-डे, नहीं तो हो जाएगा ब्रेकअप