ऐसे मनाए किस-डे, नहीं तो हो जाएगा ब्रेकअप

Kiss day

वेलनटाई डे सप्ताह चल रहा है और इस सप्ताह के छठवां दिन किस-डे का होता है। किसी भी प्यार भरी जिंदगी के भविष्य पर किस करने के तरीका भी काफी अहम रोल अदा करता है। एक शोध के अनुसार 59 प्रतिशत पुरुषों एवं 66 प्रतिशत महिलाओं ने अपने साथी से खराब किस करने पर रिश्ते के शुरुआत में ही ब्रेक अप कर लिया।
इसका सीधा मतलब है कि आपका साथी आपके काबिल है या नहीं, उसके साथ आपका रिश्ता आगे चलकर अच्छा होगा या नहीं, इसे परखने का सबसे सटीक तरीका है अपनी साथी को किस करना।

Kiss day
किस डे के दिन ना करें ये गलतियां
अगर सामने वाले को अपना बनाना है एवं उसे आप किस करने वाले हैं तो इन बातों का जरूर ख्याल रखें, नहीं तो पहले ही दिन ब्रेकअप हो सकता है।
आपने साथी के करीब जाने से पहले सिर्फ दातों को ब्रश करना ही काफी नहीं, आपके पास एक माउथ फ्रेश्नर रहना भी जरूरी है। जिसस साथी को किस करते समय आपका मुह बदबू न करे। एवं शरीर में किसी भी तरह की बदबू न निकले इसके लिए बाजार में मौजूद डियोड्रेंड खास रिसर्च करके बनाए जाते हैं। उनकी खुशबू तैयार करते वक्त इस बात का बहुत ध्यान रखा जाता है कि सामने वाला इससे मदहोश भले ही ना हो पर कम से कम आपके पास रहना जरूर चाहे। इसलिए अच्छा सा परफ्यूम स्प्रे करके ही अपने साथी के पास जाएं।
साथी के पास जाने से पहले आपके होठ सुखे न हो। एक डेटिंग साइट की ओर से कराए गए पोल में परुषों ने माना है कि उन्हें बेजान एवं शुष्क होठों वाली महिलाओं के पास जाना पसंद नहीं। इसलिए इस बात का काफी ध्यान रखें कि जब भी आप रोमांटिक डेट पर जा रहे हो तो होठों को अच्छे ले मॉइसचुराइज जरूर कर लें। इसके साथ ही आपने आप पर संयम रखे। अगर आप प्रपोज करने वाले हैं या साथी के साथ ये आपका पहला वैलेंटाइन डे है तो उनके पास जाने के लिए आप जल्दबाजी ना करें, क्योंकि ऐसा करने से सामने वाला असहज हो सकता है या फिर ये समझ सकता है कि आप इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए काफी उत्साहित हो रहे हैं। साथ ही अपने साथी को सरेआम किस ना करें। इस बहुत सावधानी बरते कहीं ऐसा नह हो कि इस दिन को सेलिब्रेट करते हुए आप अपने साथी को सरेआम ही किस कर लें। हालांकि आजकल के दौर में यह कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन फिर भी अपने संस्कृति एवं संस्कारों व आसपास के माहौल को समझे और सरेआम साथी को चूमने से बचे।