उत्तराखंड पुलिस के जवान ने बढ़ाया प्रदेश का मान

Uttarakhand police personnel Naresh joshi
पुलिसकर्मी नरेश जोशी।

देहरादून। Uttarakhand police personnel Naresh joshi उत्तराखण्ड पुलिस के जवान ने प्रदेश का मान बढ़ाया है। ड्यूटी के दौरान अदम्य साहस दिखाने और अपनी जान पर खेलकर 25 जिंदगियाँ बचाने के लिए राष्ट्रपति द्वारा जनपद ऊधमसिंहनगर में तैनात आरक्षी चालक नरेश जोशी को जीवन रक्षा पदक श्रंखला पुरस्कार- 2023 के अन्तर्गत जीवन रक्षा पदक प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है।

अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने इस उपलब्धि के लिए नरेश जोशी को बधाई दी है। 30 अगस्त, 2022 की प्रातः 5 बजे जनपद ऊधमसिंहनगर के आजाद नगर, ट्रांजिट कैम्प में कबाड़ के गोदाम में सिलेंडर से विषैली गैस अमोनिया के रिसाव होने व गैस से कई लोगों के बेहोश होने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने देखा कि कबाड़ के गोदाम में एक गैस सलेण्डर से विषैली गैस अमोनिया का रिसाव हो रहा था जिससे आस-पास के कई लोगों की आँखों में जलन तथा सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी और लोगों को विषैली गैस रिसाव से दम घुटकर मौत होने की संभावना भी बन चुकी थी।

विषैली गैस सिलेंडर को आरक्षी चालक नरेश जोशी द्वारा आपने अदम्य शाहस एवं वीरता का परिचय देते हुये अपनी जान की परवाह न करते हुये स्वयं सिलेण्डर को टुक-टुक (ई-रिक्शा) में रखकर उसका संचालन कर घनी आबादी एवं गलियों से दूर ले जाया गया तथा मेन रोड से प्रश्नगत् सिलेण्डर को वाहन के माध्यम से  दूर ले जाया गया। नरेश जोशी ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुये जहरीली गैस सिलेंडर को हटाकर अपनी जान की परवाह किये बिना 25 लोगों की जान बचाई।

पुलिस महानिदेशक ने मुख्यालय में किया ध्वजारोहण
आरक्षी राजेन्द्र नाथ निकले दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट अकोंकागुआ फतह करने
अपराध व कानून व्यवस्था के साथ यातायात भी सबसे बड़ी चुनौती : डीजीपी