पुलिस महानिदेशक ने मुख्यालय में किया ध्वजारोहण

DGP hoisted National flag at Police headquarter

देहरादून। DGP hoisted National flag at Police headquarter पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण कर क्लेमनटाउन थाना प्रभारी को दिया प्रशस्ति पत्र व मायापुर हरिद्वार के फायर स्टेशन को बेस्ट फायर स्टेशन की ट्राफी दी। आज गणतंत्र दिवस-2024 के अवसर पर पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने ध्वजारोहण कर सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई।

इसके उपरान्त पुलिस महानिदेशक ने प्रधानमंत्री के उत्तराखण्ड भ्रमण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूर्वनिर्मित मापदंडों के आधार पर वर्ष 2023 के लिए चुने गए प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन थाना क्लेमनटाउन के थानाध्यक्ष को प्रशस्ति पत्र, फायर स्टेशन मायापुर, हरिद्वार को बेस्ट फायर स्टेशन की ट्रॉफी एवं पुलिस कर्मियों को गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर  राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक, उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह एवं सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान कर सभी को बधाई दी।

इस अवसर पर वी मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, सीबीसीआईडी, ए पी अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, सहित समस्त पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

डीजीपी ने ली मेला नियंत्रण भवन में कानून व्यवस्था को लेकर बैठक
उत्तराखण्ड पुलिस को नई ऊचांइयों पर ले जाएंगे : डीजीपी अभिनव कुमार
अभिनव कुमार ने पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया