उत्तराखंड मदरसा बोर्ड का रिजल्ट जारी

Uttarakhand Madrasa Board Result 2021 Declared

Uttarakhand Madrasa Board Result 2021 Declared

मुंशी-मौलवी, आलिम के 2421 छात्र हुए उत्तीर्ण
37 छात्रों को परीक्षा परिणाम रोका
कामिल-फाजिल का रिजल्ट बाद में होगा जारी

देहरादून। Uttarakhand Madrasa Board Result 2021 Declared उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा परिषद ने वर्ष 2021 का मुंशी-मौलवी (हाईस्कूल) व आलिम (इंटर) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। कामिल-फाजिल (स्नातक) का रिजल्ट बाद में घोषित किया जायेगा।

बुधवार को उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा परिषद के कार्यालय भगत सिंह कालोनी में रजिस्ट्रार सुरेश चंद जोशी, उपरजिस्ट्रार अब्दुल यामीन व परीक्षाफल समीति की और से मुंशी-मौलवी (हाईस्कूल) व आलिम (इंटर) का परीक्षा परिणाम जारी किया गया।

रजिस्ट्रार सुरेश चंद जोशी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा के मानकों को आधार बना कर उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा परिषद का परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है। इस बार उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा परिषद की हाईस्कूल (फारसी मुंशी) में 614, हाईस्कूल (अरबी मौलवी) में 1177 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से मुंशी के 610 व मौलवी के 1165 छात्र सफल हुए है।

मुंशी के 4 व मौलवी के 12 छात्रों का परीक्षा परिणाम रोका गया है। वहीं, आलिम अरबी-फारसी (इंटर) में 767 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 746 छात्र उत्तीर्ण हो गये, 21 का परीक्षा परिणाम रोका गया है।

रजिस्ट्रार सुरेश चंद जोशी ने बताया कि अभी हाईस्कूल-इंटर का रिजल्ट जारी किया गया है, ताके छात्र उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश से वंचित न हो और छात्रवृत्ति के फार्म आदि समय से भर सके। मदरसा बोर्ड में इस साल कुल 4200 छात्रों ने आवेदन किया था।

कोरोना माहमारी के कारण परीक्षाएं नही हो सकी है। पिछली कक्षाओं के आधार पर छात्रों को प्रमोट किया गया है। रजिस्ट्रार सुरेश चंद जोशी ने बताया कि उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद के मानकों को आघार ही रिजल्ट तैयार किया गया है। इस मौके पर उपरजिस्ट्रार अब्दुल यामीन, मदरसा बोर्ड के इंस्पेक्टर नौशाद खान, परीक्षाफल समीति के मौलाना अरशद, मौलाना शमशाद, मुफ्ति अब्दुल मन्नान, मौलाना इरफानुल हक व हारून रशीद आदि मौजूद रहे।

जरा इसे भी पढ़े

महाराज ने प्रदेश चुनाव प्रभारी व सह-प्रभारियों की नियुक्ति पर हाईकमान का आभार जताया
निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार भाजपा में हुए शामिल
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिया पद से इस्तीफा