यूटिलिटी खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत

Utility vehicle fell into deep gorge uncontrollably
दुर्घटनाग्रस्त वाहन।

Utility vehicle fell into deep gorge uncontrollably

देहरादून। Utility vehicle fell into deep gorge uncontrollably जौनपुर ब्लॉक के बेल परोगी ग्राम के समीप एक यूटिलिटी वाहन बीती देर रात अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। यूटिलिटी वाहन में पांच लोग सवार थे। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजे गए हैं।

हादसे की सूचना पाकर राजस्व और थाने की टीम मौके पर पहुंची। मृतकों व घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर लाया गया। 3 व्यक्तियों की हादसे में मौके पर ही मृत्यु हो गई। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि वाहन विकासनगर देहरादून से बेल गांव की तरफ जा रहा था। हादसे में मारे गए तीनों लोगों के शव अस्पताल दूर होने के कारण पशु चिकित्सालय परोगी में रखे गये हैं। वाहन में शादी का सामान लदा था।

मृतकों के नाम गोविंद सिंह खत्री पुत्र स्वर्गीय भगत सिंह खत्री निवासी ग्राम बेल पोस्ट परोगी थाना थत्यूड जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 48 वर्ष., राजेश पुत्र सरफ सिंह निवासी ग्राम सड़ब पोस्ट सड़ब थाना कैम्पटी जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 32 वर्ष, कुंवर सिंह पुत्र देह सिंह निवासी ग्राम बेल पोस्ट परोगी थाना थत्यूड़ जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 68 वर्ष शामिल हैं।

घायलो में बलवीर सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय गोवर सिंह निवासी सड़ब मल्ला पोस्ट सड़ब थाना कैम्पटी जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 40 वर्ष, मनोज राणा पुत्र बलदेव सिंह राणा निवासी ग्राम सड़ब तल्ला पोस्ट सड़ब थाना कैंपटी जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 34 वर्ष, मनोज राणा यूटिलिटी वाहन का चालक था।

जरा इसे भी पढ़े

सहदेव सिंह पुंडीर ने किया पेयजल लाइन विस्तारीकरण कार्य का शुभारंभ
दून में मिलावटखोरों की धरपकड़ शुरू, सैंपल जांच को भेजे
प्रदेश के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही