नई दिल्ली। चुनाव में ईवीएम मशीनों की जगह बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग करने वाली एक जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए सहमत हो गया है। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर 24 मार्च को सुनवाई करेगा। याचिकाकर्ता वकील मनोहर लाल शर्मा ने याचिका दायर कर मांग की है कि ईवीएम मशीनों के इस्तेमाल पर रोक लगाई जानी चाहिए क्योंकि इन मशीनों में गड़बड़ी होती है।
उनका कहना है कि हर साल निर्वाचन आयोग में कई शिकायतें दर्ज की जाती हैं लेकिन उन पर कोई कदम नहीं उठाया जाता है। बस कहा जाता है कि ईवीएम में कोई समस्या नहीं है। हर वर्ष तीन से चार सौ ईवीएम खराब हो जाते हैं।