Block education officer arrested red handed taking bribe
देहरादून। Block education officer arrested red handed taking bribe खण्ड शिक्षाधिकारी खानपुर, जनपद हरिद्वार को 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। सी0एम0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायत की विभागीय जांच खण्ड शिक्षाधिकारी खानपुर हरिद्वार द्वारा की जा रही थी, जिसमें खण्ड शिक्षाधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता अध्यापक को जांच में क्लीन चिट देने की एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी।
शिकायतकर्ता द्वारा उक्त सम्बन्ध में सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की गयी, जिसके क्रम में आज सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देरादून की ट्रैप टीम द्वारा अयाजुद्दीन, खण्ड शिक्षाधिकारी, खानपुर जनपद हरिद्वार को शिकायतकर्ता से रू.10,000-उत्कोच ग्रहण करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशीव अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।
निदेशक सतर्कता डॉ0 वी0 मुरूगेसन द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी। यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी, कर्मचारी, अपने पदीय कार्य के सम्पादन में किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है तथा उसके द्वारा आय से अधिक अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी हो, तो इस सम्बन्ध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 व हैल्पलाईन नम्बर 9456592300 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में निर्भीक होकर सूचना दें।
जरा इसे भी पढ़े
जिला आबकारी अधिकारी घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक 10000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
दस हजार रुपये का रिश्वत लेते संग्रह अमीन व अनुसेवक रंगे हाथों गिरफ्तार