Union Minister Nishank condition worsened due to corona infection
देहरादून। Union Minister Nishank condition worsened due to corona infection कोरोना संक्रमण के चलते तबीयत खराब होने पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण से उनकी हालत बिगड़ गई। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। निशंक (61 वर्ष) ने कहा था कि वे रिपोर्ट आने के बाद से चिकित्सकीय सलाह का पालन कर रहे हैं।
मंत्री ने ट्वीट किया था, आपको सूचित करना है कि मेरी कोविड-19 जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मैं अपने चिकित्सकों की सलाह के अनुसार दवा व उपचार करा रहा हूं। आप सभी से आग्रह है कि हाल में जो भी मेरे सम्पर्क में आए हैं, वे ध्यान दें और अपनी जांच करायें।
जरा इसे भी पढ़े
हरिद्वार-देहरादून में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए जमीन की तलाश
प्रदेश में आठ जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू
मुख्यमंत्री ने किया 42 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण