नर्सिंग बेरोजगारों ने किया सीएम आवास कूच, गिरफ्तार

Unemployed nurses marched towards CM residence

नीरज पाल, संवाददाता

देहरादून। Unemployed nurses marched towards CM residence वर्षवार भर्ती की मांग को लेकर नर्सिंग बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया।‌ इस दौरान पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें पहले ही रोक दिया। और सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

सोमवार को नर्सिंग एकता मंच के बैनर तले प्रदेशभर से पहुंचे नर्सिंग बेरोजगार बहल चौक पर एकत्रित हुए। यहां से रैली निकालकर जैसे ही हाथीबड़कला पहुंचे तो पुलिस ने पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ तीखी नोंकझोंक और झड़प हो गई। और वहीं सड़क पर बैठकर कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

काफी देर तक प्रदर्शन कर रहे मंच के 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ले जाया गया। जहां उच्च अधिकारियों के साथ उनकी विस्तार से चर्चा हुई। वहीं दूसरी ओर सड़क पर बैठकर प्रर्दशन कर बेरोजगारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर एकता विहार स्थित धरना स्थल पर छोड़ दिया।

इस दौरान नवल पुंडीर, प्रवेश रावत, राजेन्द्र कुकरेती, मधु उनियाल, सुभाष रावत, सपना, सरिता जोशी, विकास पुंडीर, अनिल रामोला, प्रियंका, श्वेता डोभाल समेत बड़ी संख्या में नर्सिंग बेरोजगार मौजूद रहे।

देहरादून। नर्सिंग एकता मंच के 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की महानिदेशक से वार्ता की। महानिदेशक ने नर्सिंग भर्ती से जुड़ी मांगों को जायज बताते हुए सकारात्मक कार्रवाई और जूनियर नर्सिंग अभ्यर्थियों के हित में उचित निर्णय का आश्वासन दिया। साथ ही आवश्यक दस्तावेजों के साथ विभागीय कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया।

वार्ता के बाद मंच ने प्रस्तावित सामूहिक मुंडन कार्यक्रम कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया। मंच ने चेतावनी कि एक सप्ताह में ठोस लिखित आश्वासन न मिलने पर आंदोलन पुनः शुरू किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में नवल पुंडीर, विकास पुंडीर, अनिल रमोला, राजेंद्र कुकरेती, मधु उनियाल, सरिता जोशी, किरण आर्या, कविता एवं शिरा बांधनी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

  1. नर्सिंग भर्ती की वर्तमान विज्ञप्ति को तत्काल रद्द किया जाए और भर्ती पोर्टल बंद किया जाए।
  2. भर्ती प्रक्रिया को पूर्व की भाँति वर्षवार (Year-wise) प्रणाली के अनुसार संचालित किया जाए।
  3. IPHS मानकों के अनुरूप स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में 2500+ नई भर्तियों की एक साथ विज्ञप्ति जारी की जाए।
  4. भर्ती प्रक्रिया में उत्तराखंड मूल निवासियों को प्राथमिकता दी जाए तथा बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को अलग रखा जाए।
  5. आयु-सीमा पार कर चुके योग्य अभ्यर्थियों को विशेष आयु-छूट प्रदान की जाए।

नर्सिंग अधिकारियों का धरना आठवें दिन भी जारी
महिला कांग्रेस और नर्सिंग अभ्यर्थियों ने पुलिस मुख्यालय का किया घेराव, हुई तीखी नोंकझोंक
बेरोजगार नर्सिंग अधिकारियों का सीएम आवास कूच, पुलिस ने हिरासत में