कल से पेट्रोल पंप व हाईवे टोल पर नहीं चलेंगे 500 के पुराने नोट

नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने पेट्रोल पंप और एयरलाइन टिकट बुकिंग और टोल बूथ पर पुराने नोट के उपयोग को मिली छूट खत्म कर दी है। इसके बाद अब लोग 3 दिसंबर से किसी भी पेट्रोप पंप, एयरलाइन टिकट बुकिंग और टोल बूथ पर पुराने 500 और 1000 के नोटों का उपयोग नहीं कर पाएंगे। बता दें कि सरकार ने नोटबंदी के बाद पेट्रोल पंपों के अलावा कई जगहों पर पुराने नोट के उपयोग की छूट दी थी जिसे 24 नवंबर को बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दिया था। इसके अलावा हाईवे टोल पर भी पुराने नोटों के उपयोग की सीमा बढ़ा दी गई थी।

इस छूट के चलते अब तक पेट्रोल पंप, एयरलाइन टिकट बुकिंग पर पुराने 500 और 1000 के नोट किया जा सकता था लेकिन शुक्रवार को इसका आखिरी दिन होगा और तीन दिसंबर से इन जगहों पर लोग पुराने नोट नहीं चला पाएंगे। केंद्र सरकार ने इसे लेकर एक नोटीफिकेशन जारी कर दिया है। इससे पहले इन जगहों पर पुराने 500 और 1000 के नोट चलाने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर थी। इसके अलावा सरकार ने देशभर के टोल बूथों पर भी 500 और 1000 के नोट को चलाने को लेकर मिली छूट खत्घ्म कर दी है। हालांकि सरकार ने यूटिलिटी बिल पेमेंट के अलावा रेलवे टिकट बुकिंग, बस टिकट बुकिंग के लिए पुराने नोटों को लेकर दी गई छूट वापिस नहीं ली है।