जेद्दाः यात्री विमान में सवार 80 उकाबों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है लेकिन बिजनेस क्लास में कुर्सियों पर बैठे हुए यह ईगल मुफ्त में यात्रा नहीं कर रहे बल्कि सऊदी शहजादे ने अपने इन खास मेहमानों के लिए नियमित टिकट खरीदे थे।
इस तस्वीर में 80 ईगल अपने मालिक के साथ विमान में यात्रा कर रहे हैं, लेकिन यह अपनी तरह का पहला मौका नहीं है क्योंकि खाड़ी अरब देशों में शाही परिवारों के लोग साल में कम से कम एक दो बार अपने पालतू उकाबों के साथ यात्री विमानों में यात्रा करते दिखाई देते हैं और केवल जब वे शिकार पर जा रहे हैं। चार साल पहले भी ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हो चुकी है जो अरब शेखों के साथ दर्जनों ईगल एक यात्री विमान में दिखाई दे रहे थे।
अरब देशों में ईगल पालना और शिकार खेलना ऊंची सामाजिक रुतबे का प्रतीक माना जाता है और इसीलिए खाड़ी देशों की अधिकांश एविएटर कंपनियां धनी अरब शेखों और अरब राजकुमारों के पालतू उकाबों के लिए विशेष व्यवस्था करती हैं। बीजा की बात यह है कि संयुक्त अरब अमीरात में उकाबों के लिए पासपोर्ट तक बनवाए जाते हैं ताकि वे अपने मालिक के साथ अंतरराष्ट्रीय यात्रा भी कर सकें।