UKD resolve to fight afresh in Manthan Camp
देहरादून। UKD resolve to fight afresh in Manthan Camp उत्तराखंड क्रांति दल ने आज मंथन शिविर में राज्य की विभिन्न समस्याओं के लिए एक बार फिर से मिशनरी भाव से जुटने का संकल्प लिया। देहरादून के तुनवाला में आयोजित मंथन उत्तराखंड क्रांति दल महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि राज्य की विभिन्न समस्याओं के लिए एक बार फिर से जुट जाने की जरूरत है।
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद शिवप्रसाद सेमवाल ने पिछले चुनाव में योगदान के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। केंद्रीय महामंत्री सुनील ध्यानी ने उत्तराखंड क्रांति दल के संघर्ष और योगदान को याद करते हुए मूलभूत मुद्दों की ओर कार्यकर्ताओं का ध्यान खींचा।
यूकेडी के महानगर अध्यक्ष दीपक रावत ने कहा कि नए सिरे से सदस्यता अभियान चलाया जाना जरूरी है और इसमें महिलाओं और युवाओं की पर्याप्त भागीदारी होनी चाहिए। मंथन शिविर को यूकेडी के केंद्रीय संगठन सचिव विपिन रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी की रीति नीति को जनता के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार की जरूरत है।
मंथन शिविर में उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ कार्यकर्ता सच्चिदानंद सिलोडी, संजीव शर्मा, अनिल डोभाल, शोभा काला, मनिंदर बिष्ट, राजेंद्र गुसाईं आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुलोचना ईष्टवाल ने की तथा संचालन शिवप्रसाद सेमवाल ने किया। मंथन शिविर में लगभग 100 से अधिक कार्यकर्ता शामिल थे।
जरा इसे भी पढ़े
उत्तराखंड में विकराल हुई जंगलों की आग
विधानसभा चुनाव में हारी सीटों पर भाजपा कर रही हर स्तर से मंथन
दून संस्कृति ने धूमधाम से मनाई बैसाखी