उक्रांद ने भू-कानून की मांग को लेकर किया विधानसभा कूच

UKD marched to assembly demanding land law
विधानसभा कूच कर रहे यूकेडी कार्यकर्ताओं को रोकते पुलिस।

UKD marched to assembly demanding land law

देहरादून। UKD marched to assembly demanding land law विधानसभा सत्र के पहले दिन आज विभिन्न मुद्दों को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने सरकार के खिलाफ हल्लाबोल किया। उक्रांद ने भू-कानून की मांग को लेकर विधानसभा कूच किया, जिस दौरान पुलिस ने उन्हें बेरिकेडिंग लगाकर रोक दिया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग पर चढ़ उसे पार करने की भी कोशिश की। यूकेडी कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ हल्की धक्का-मुक्की भी हुई, जिसके बाद सभी प्रदर्शनकारी वहीं धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की।

उक्रांद अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी आज के इस प्रदर्शन से उत्साहित होकर कहा कि यूकेडी की इस भूमिका और मजबूती को देख ऐसा लगता है कि इस बार पार्टी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी। क्योंकि इस बार पार्टी के पास विभिन्न मुद्दे और दिग्गज नेता भी हैं।

वहीं उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि, इस बार दल ने यह ठाना है, दिल्ली वाले दलों को भगाना है। इस बार उक्रांद आर पार की लड़ाई लड़ेगा। यूकेडी नेता मोहन काला ने कहा कि जनता समझ चुकी है जो उन्होंने प्रचंड बहुमत आज से साढ़े चार पहले दिया था वो एक भूल थी, साढे चार साल में भाजपा ने उत्तराखंड को तीन मुख्यमंत्री सौंपे है, जो हर मोर्चे पर विफल रहे।

सरकार सशक्त भुकानून बनाने के साथ-साथ हर मुद्दे पर विफल रही

शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि, जनता समझ चुकी है कि आज भी जनता के मुद्दे वहीं के वहीं खड़े है। रोजगार के लिए आज भी लोग धरनों पर बैठे है, उनकी मांगें आज भी नहीं सुनी जा रही है। सरकार ने डीएलएड की भर्तियां लागू नहीं कि, पुलिस ग्रेडपे लागू नहीं किया, फार्मिसिस्ट, लैब टेक्नीशियन, परिवहन निगम की भर्तियां लागू नहीं की।

सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि दिल्ली से लेकर उत्तराखंड में भाजपा की सरकार है, तब भी सरकार सशक्त भुकानून बनाने के साथ-साथ हर मुद्दे पर विफल रही है। इस बार यूकेडी सरकार बनाने में कामयाब होगी और जनता की मांगों को उनके मुद्दों पर उनके साथ है।

आज के इस प्रदर्शन मे यूकेडी नेता एपी जुयाल, संजय बहुगुणा, सुलोचना ईष्टवाल, वीरेंद्र थापा, जयप्रकाश उपाध्याय, दीपक रावत, सुनील ध्यानी, रंजीत गरकोटी, संजय डोभाल, धर्मवीर गुसाईं, बहादुर रावत, किशन सिंह मेहता, सविता श्रीवास्तव, समीर मुंडेपी,अनिरुद्ध काला|

पेशकार गौतम, दीप पांडे, किरन रावत, मीनाक्षी घिल्डियाल, सीमा रावत, रेखा मियां, वीरेंद्र रावत, राजेश्वरी रावत सुभाष पुरोहित, जगदंबा बिष्ट, अरविंद बिष्ट, केंद्र पाल सिंह तोपवाल, प्रमोद डोभाल, जीवानंद भट्ट, अशोक तिवारी,सुमन बडोनी, सुमित सिंधवाल, महेश रावत सहित सैकडों यूकेडियन शामिल थे।

जरा इसे भी पढ़े

सीएम धामी और कर्नल कोठियाल के कंबाइड होर्डिंग पर बवाल
रूस की स्पूतनिक का वैक्सीनेशन शुरू
महिलाओं और बच्चियों ने सीएम पुष्कर धामी को बांधी राखी