कालेधन को सफेद करने में इस बैंक के दो मैनेजर गिरफ्तार

indian currency

नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक्सिस बैंक के दिल्ली स्थित कश्मीरी गेट ब्रांच के दो मैनेजरों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर 40 करोड़ रुपये के कालेधन को सपफेद करने का आरोप है। दोनों बैंक मैनेजरों को भ्रष्टाचार निरोधी एक्ट (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया है। ईडी ने कहा है कि अभी इस मामले में कुछ और लोग भी गिरफ्तार हो सकते हैं। दोनों मैनेजरों की पहचान शोभित सिन्हा और विनीत सिन्हा के रूप में हुई है। वहीं, एक्सिस बैंक ने इस बारे में बयान जारी करते हुए कहा है कि उनका बैंक कोर्पाेरेट गवर्नेंस के उच्च सिद्धांतों का पालन करता है और उनके कर्मचारियों द्वारा किए गए किसी भी गलत कार्य के प्रति कड़ा रुख अपनाता रहा है।

मामले में बैंक के दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है और बैंक इस मामले में जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग कर रहा है। विमुद्रीकरण की स्थिति में 25 नवम्बर को आयकर विभाग ने एक्सिस बैंक की कश्मीरी गेट शाखा पर छापेमारी की थी। इससे एक दिन पहले 3.5 करोड़ की नकदी के साथ पकड़े गए दो लोगों की तफ्तीश के दौरान मिले इनपुट के आधार पर यह छापेमारी की गई थी। ये बैंक मेनेजर कमीशन के तौर पर सोना लिया करते थे। दोनों मैनेजरों के घर पर तलाशी भी ली गई थी जहां से सोना मिला और इन दोनों से पूछताछ भी की गई थी। उल्लेखनीय है कि सरकार ने कालेधन को समाप्त करने के लिए 8 नवंबर को 500 और 1000 के नोटों को कानूनी वैधता समाप्त कर दी थी।