नेता से मारपीट मामले में दो सगे भाई गिरफ्तार

Two brothers arrested for assaulting a politician

हरिद्वार। Two brothers arrested for assaulting a politician दलित नेता से मारपीट व जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनो आरोपी सगे भाई है, जिनके पास से वारदात में प्रयुक्त वाहन व डण्डे बरामद किये गये है।

जानकारी के अनुसार बीते 25 अक्टूबर को शंकरपुरी रूडकी निवासी उमेश कुमार ने कोतवाली रूडकी पर तहरीर देकर बताया गया था कि कुछ लोगों द्वारा उनके कार सवार भाई योगेश जो दलित नेता भी है, का रास्ता रोककर उसके एवं अन्य साथियों के साथ एकराय होकर लोहे की रॉड व लाठी डण्डो से मारपीट कर व गाडी को तोडफोड कर नुकसान पहुंचाया गया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी।

आरोपी युवकों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने विभिन्न स्तर पर प्रयास कर बीते रोज वारदात में शामिल रहे आरोपी दो सगे भाईयों को दबोचने में कामयाबी हासिल की। जिनके कब्जे से वारदात के दौरान इस्तेमाल किया गया वाहन व 3 डण्डे भी बरामद किए गयें। पूछताछ में उन्होने अपना नाम सुमित पुत्र पप्पू निवासी मकदुमपुर थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार व राजन पुत्र पप्पू निवासी मकदुमपुर थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार बताया। पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

पटाखे चलाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
हॉकी से मारपीट करने का दूसरा आरोपी भी पुलिस ने दबोचा
पोक्सो एक्ट के आरोपी से मारपीट के मामले में डिप्टी जेलर और कांस्टेबल निलम्बित