दो मकानों में लाखों की चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

Two accused of theft of lakhs in two houses arrested

Two accused of theft of lakhs in two houses arrested

देहरादून। Two accused of theft of lakhs in two houses arrested पुलिस ने दो मकानों से लाखों रूपये की चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया है। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

गुरूवार को यहां इसकी जानकारी देते हुए नेहरू कालोनी थाना प्रभारी लोकेन्द्र बहुगुणा ने बताया कि खुशी विहार नवादा निवासी सुरेन्द्र सिंह रावत ने नेहरू कालोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह आवश्यक कार्य हेतु घर से बाहर गये था घर के मुख्य द्वार पर ताला लगा था दिन मे 12.00 बजे से पौने दो बजे के बीच मे उसके घर में चोरी हो गयी इसकी तुरन्त सूचना 100 नं0 पर दर्ज की गयी है।

उसके घर से पांच पत्ती वाली माला सोने की 5 ग्राम, एक मंगल सूत्र बडा वाला सोने का 15 ग्राम, पेन्डिल वाली चैन सोने की 15 ग्राम, गले की चैन सोने की 30 ग्राम गुलोबन्द सोने का 25 ग्राम, अंगूठी सोने की 20 ग्राम, मांग टीका,नथ सोने की कृ 15 ग्राम, लेडिज अंगूठी 5 ग्राम, टाप्स कान की मुरखी इत्यादि, 20,000 रूपये नगद चोरी हो गये।

वहीं सैनिक कालोनी निवासी डा. राकेश चौधरी ने नेहरू कालोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने क्लीनिक मे बिजी था परन्तु मेरी पत्नी घर पर थी। शाम को पौने छह बजे उसकी पत्नी किसी कार्य वश बगल में पडोसी के घर पर गयी जैसे ही उसकी पत्नी वापस लौटी घर पर देखा कि कमरों की लाइट खुली है और आल्मारी से नगदी और गहने गायब थे।

पुलिस ने दोनों मुकदमें दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी। जिसके चलते आज पुलिस ने दो लोगों को को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के जेवरात बरामद कर लिये।

पूछताछ में उन्होने अपने नाम तैयब निवासी नवादा व झाई निवासी दीपनगर रामनगर बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

जरा इसे भी पढ़े

एसटीएफ ने हेलीकाप्टर बुकिंग सेवा देने वाली 8 फर्जी वेबसाइट को बंद कराया
वृद्धा के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, हत्यारोपी पड़ोसी गिरफ्तार
रिश्वत लेते हुए उपनिरीक्षक रंगे हाथों गिरफ्तार