अल्मोड़ा । अल्मोड़ा में विगत तीन रोज से हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश ने ही प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है। हालत यह है कि जगह-जगह सड़कों पर पानी भरा है और कमलमठ बंद दिख रहे हैं। रानीधारा, लक्ष्मेश्वर, पांडेखोला में कई घरों में पानी घुस गया है। यही नहीं मलबा भर जाने से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ मार्ग उदय शंकर नाट्य अकादमी के पास फलसीमा में बंद हो गयी है, जिससे यातायात का सारा दबाव एनटीडी रोड पर हो रहा है। उल्लेखनीय है कि विगत तीन दिन से अल्मोड़ा में शाम के समय बारिश हो रही है। बृहस्पतिवार को दोपहर बाद फिर हुई तेज वर्षा ने सड़कों को तलैया बना दिया।
सड़क के दोनों ओर हुए निर्माण कार्यों के कारण इस झमाझम वर्षा ने अतिक्रमण के नजारों को साफ कर दिया। निर्माण कार्यों के चलते कलमठ और नालियां किस कदर बंद यह नजारा इस बारिश में साफ हो गया। सारा पानी नालियों के बजाय सड़कों में दिखाई दिया। सड़के तलैया बन गयी तो लोगों के घरों में पानी घुस गया। रानीधारा, लक्ष्मेश्वर, पांडेखोला मे कई घरांे मंे पानी घुस गया अल्मोड़ा ताकुला मोटर मार्ग मे सड़क ने नदी का सा रूप ले लिया। बारिश के पानी के पहले सड़कों मे भरने और बाद मे घरों मे घुस जाने से लोग दहशत में आ गये। कई लोग पालिका को कोसने लगे तो कुछ ने प्रशासन को फोन करना शुरू कर दिया।
हालांकि निर्माण कार्यों के दौरान नालियों और कलमठ जिस प्रकार चोक हो रहे हैं इसकी ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया और प्री मानसून की पहली बारिस ने इस लापरवाही की ओर ईशारा कर दिया। इसके अलावा स्यालीधार और दुग्ध संघ कार्यालय के पास सड़क में चीड़ का पेड गिरने से काफी देर तक यातायात बाधित रहा। इधर अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सड़क मार्ग फलसीमा के पास मलबा आने से अस्थाई तौर पर बंद हो गया, जिससे एनटीडी मार्ग पर वाहनों का दबाव अधिक होने से जाम की समस्या देखने में आयी।