ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर चालक सहित दो की मौत

रुद्रपुर । कितनी बदनसीब है वह वृधमां रामकली और डेढ़ साल का मासूम प्रिंस जिनके गुजारे का जरिया ही दुर्घटना में चल बसा। टांडा के जंगल में ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर सवार नत्थूलाल की मौत से परिवार की गुजर का जरिया खत्म हो गया। नत्थूलाल ने शादी की तो बेटे का बाप बना, लेकिन बीवी दूध पीते मासूम को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई। नत्थूलाल ने कोशिश की, लेकिन बीवी ने साथ रहने से इंकार कर दिया, लिहाजा वह पत्नी को भूलकर वृ मां और डेढ़ साल के मासूम प्रिंस की परवरिश के लिए मेहनत मजदूरी करने लगा। मां की दवा और बेटे के दूध् का इंतजाम उसकी मेहनत से ही होता था। गुरुवार का दिन इस परिवार के लिए मनहूस रहा। नत्थूलाल की मौत के बाद अब बीमार मां रामकली का इलाज कैसे होगा? बेटे प्रिंस की परवरिश कोन करेगा? यह सवाल नत्थूलाल की लाश का पोस्टमार्टम कराने आए लोगों को सता रहा था।

पंतनगर थाना क्षेत्रा के नैनीताल मार्ग पर टांडा के जंगल में रेलवे क्रासिंग के पास ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर चालक और युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस की सूचना पर दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे और लाशों की पहचान कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कराई। दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। ट्रैक्टर चालक नियाज मोहम्मद महतोष का रहने वाला है जबकि दुर्घटना का शिकार हुआ नत्थूलाल रामपुर जिले के स्वार थाना क्षेत्रा के बघी गांव का निवासी बताया गया है। महतोष गांव निवासी नियाज मोहम्मद पुत्रा जुम्मा गुरुवार की सुबह ट्रैक्टर ट्राली में ईंटें लादकर हल्द्वानी जा रहा था। उसके साथ ईट का लदान करने वाले तथा उतारने वाले भी थे। ट्रैक्टर ट्राली पंतनगर थाना क्षेत्रा और हल्द्वानी थाने की सीमा पर पहुंचा था।

टांडा के जंगल में रेलवे क्रासिंग के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जोरदार टक्कर मारी तो ट्रैक्टर चालक नियाज मोहम्मद ;35द्ध और ट्रैक्टर पर बैठा नत्थूलाल ;30द्ध झटके के साथ नीचे गिरे और ट्रैक्टर ट्राली के पहियों के  नीचे आ गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर चालक के मोबाइल से ही उनके परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी। ट्रैक्टर चालक के परिजनों से संपर्क होने पर ही नत्थूलाल के परिजनों को भी हादसे की जानकारी मिली। दोनों के परिवार दिन निकलते ही घटनास्थल पहुंच गए और लाशों की पहचान कर ली। इस बीच ट्रक छोड़कर उसका चालक पफरार हो गया। पुलिस दोनों की लाश पोस्टमार्टम के लिए ले आई है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना की ऽबर महतोष पहुंची तो नियाज अहमद के परिवार में कोहराम मच गया। जबकि नत्थूलाल की बीमार वृध मां को बेटे की मौत की खबर तुरंत नहीं दी गई है। जबकि उसके घर पहुंच रहे रिश्तेदारों को देखकर उसकी मां को किसी अनहोनी की चिंता सता रही है।