घायलों के इलाज के लिए मप्र. से कानपुर आएगी डाक्टरों की टीमः शिवराज सिंह

कानपुर । इंदौर पटना एक्सप्रेस में घायलों का हालचाल लेने कानपुर हैलट पंहुचे मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री ने कहा कि सीनियर आईएएस चन्द्रमोहन ठाकुर के नेतृत्व में इलाज घायलों का इलाज होगा। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो घायलों को एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा जाएगा। इसके अलावा मध्य प्रदेश के कई दर्जन डाक्टरों की टीम कानपुर आ रही है। कानपुर देहात के पुखरायां में भीषण दुर्घटनाग्रस्त हुई इंदौर-पटना एक्सप्रेस के घायलों का हालचाल लेने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान कानपुर पंहुचे। सीएम चकेरी एयर पोर्ट से डीएम के साथ सीधे हैलट अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है कि सीएम ने डीएम कौशलराज शर्मा से रास्ते में ही घायलों की सूची मांग ली। अस्पताल में लगभग 30 मिनट तक इमरजेंसी व वार्डाे में सभी घायलों से हालचाल लेकर उन्हे धैर्य बंधाते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में आपके साथ है। इलाज में किसी प्रकार की कोताही नहीं होगी।

इसके लिए मध्य प्रदेश के कई दर्जन डाक्टरों की टीम आ रही है। प्रेस वार्ता में सीएम ने कहा कि सामान्य घायलों को 25 हजार, गंभीर घायलों को 50 हजार व मृतकों को दो लाख रूपया दिया जाएगा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि घायल या मृतक कहीं का भी हो सभी को सहायता राशि दी जाएगी। यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो एयर एंबुलेंस से घायलों को दिल्ली या गुडगांव इलाज के लिए भेजा जाएगा। इसके लिए सीनियर आईएएस चन्द्रमोहन ठाकुर की टीम कानपुर आ रही है। टीम के नेतृत्व में घायलों का इलाज किया जाएगा, कहा कि टीम में प्रशासनिक अधिकारी से लेकर कई दर्जन डाक्टरों का दल भी है। सीएम ने कानपुर के डाक्टरों, समाजसेवियों व स्वयंसेवकों के कार्यों से संतुष्ट होकर उन्हे धन्यवाद भी कहा। इस दौरान डीएम कौशलराज शर्मा, एसएसपी आकाश कुलहरि, हैलट प्राचार्य डा. नवनीत कुमार, डा. संजय काला, डा. यशवंत राव आदि मौजूद रहे।