Traders against one-way traffic
देहरादून। Traders against one-way traffic घंटाघर के आसपास एक किलोमीटर के दायरे में पुलिस प्रशासन द्वारा शुरू किए गए वन वे-ट्रैफिक के विरोध में शनिवार को व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर सड़कों पर उतर आए।
व्यापारियों के मुताबिक घंटाघर के आसपास पूरी तरह से वन-वे ट्रैफिक और वाहनों की पार्किंग बंद कर देने से उनका पूरा व्यापार चौपट हो गया है। ऐसे में पुलिस प्रशासन शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के बजाय सड़कों पर मनमर्जी का वन-वे ट्रैफिक लागू कर न सिर्फ जनता को परेशानी में डाल रही है, बल्कि व्यापारियों का धंधा भी चौपट किया जा रहा।
व्यापारियों ने इस बात की चेतावनी दी है कि अगर पहले की तरह यातायात व्यवस्था सुचारू नहीं होती है तो सोमवार से अनिश्चितकाल प्रदर्शन किया जाएगा।
वन वे-ट्रैफिक ( one-way traffic ) डायवर्जन से जनता और व्यापारियों को खासी परेशानी हो रही
वहीं व्यापारी के समर्थन में राजपुर भाजपा विधायक खजान दास ने भी माना कि इस तरह के वन वे-ट्रैफिक डायवर्जन से जनता और व्यापारियों को खासी परेशानी हो रही है। विधायक ने कहा कि यह मामला दिनोंदिन चलने के कारण बिगड़ता जा रहा है।
ऐसे में वह जनता व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री से वार्ता कर समस्या का हल निकालने का प्रयास करेंगे। देहरादून शहर के बीचोंबीच घंटाघर, चकराता रोड, गांधी रोड, बुद्धा चौक, द्वारका स्टोर, लैंसडाउन चौक, दर्शन लाल चैक जैसे तमाम बाजार से जुड़े मार्ग लंबे होने के चलते जहां दिनभर हजारों वाहन सड़कों पर रेंगने को मजबूर हैं, तो वहीं व्यापारी भी इस तरह की व्यवस्था बनने से नाराज दिख रहे हैं।
जरा इसे भी पढ़ें
वन वे ट्रैफिक प्लान का रहा मिलाजुला असर
गणतंत्र दिवस पर 10 वर्षीय राखी को मिलेगा मार्कण्डेय पुरस्कार
करोड़ों की घटिया साइकिल व अन्य सामान की उच्चस्तरीय जांच हो