खटीमा । झनकट में ट्रैक्टर ट्राली के गड्ढों में फंसने से राष्ट्रीय राजमार्ग में जाम लगा रहा। जिससे यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा। जाम के चलते दो घंटे यात्री हाईवे पर ही फंसे रहे। झनकट व आसपास के क्षेत्रों में हाईवे पर भारी गड्ढे बने हुए हैं। जिसके चलते क्षेत्र में आए दिन जाम की स्थिति रहती है। एनएच के अधिकारी भी सड़क को दुरुस्त करने के लिए कोई प्रयास नहीं करते,जिसके चलते यात्रियों व वाहन चालकों को आए दिन फजीहत झेलनी पड़ती है। सोमवार को गड्ढों में भरी मिट्टी में ईंटों व गेहूं से भरी ट्रेक्टर ट्राली के फंस जाने से दो घंट तक यात्री परेशान रहे।
लेकिन एनएच तो छोड़ प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे लोगों में व्यवस्था के खिलाफ खासा आक्रोश देखा गया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर गेहूं की ट्रालियों के साथ ही यूपी रोडवेज, दिल्ली व निजी बसों समेत सैकड़ों वाहन फंसे रहे। जाम के दौरान भीषण गर्मी के कारण यात्रियों का काफी परेशानी हुई। घंटों बाद पुलिस टीम जाम खुलवाने पहुंची। जाम खुलते ही गेहूं की ट्राली फिर से गड्ढे में फंस गई। जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई।