बाड़मेर। जीं हां आपने सही पढ़ा। खुले में शौच को बदलने के लिए राजस्थान में कुछ ऐसा ही किया है। राजस्थान में बाड़मेर के जिलाधीकारी सुधीर शर्मा ने एक अलग तरह की पहल की शुरूआत की है। जिलाधिकारी ने योजना शुरू की है, जिसमें जो भी परिवार हर रोज शौचालय का इस्तेमाल करेगा उसे 2500 रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा।
यह योजना 2 पंचायतों में शुरू की गई हैं। यह योजना अपने आप में अनोखी है, जो भारत में पहली बार हो रहा है। इस योजना की शुरूआत इसलिए किया गया है क्योंकि वहां के लोग शौचालय का उपयोग करने की आदत बन सके। इस दौरान बायतू पंचायत के 8 परिवारों को 2500 रूपये के चेक बांटे गये।