मुख्य न्यायाधीश ने तीन न्यायाधीशों को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

Three judges administered oath of confidentiality
नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन हाईकोर्ट के नवनियुक्त न्यायाधीशों को शपथ दिलाते हुए।
Three judges administered oath of confidentiality

नैनीताल। सुप्रीम कोर्ट की कोलेजियम की संस्तुति के आधार पर केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय ने तीन न्यायिक अधिकारियों को उत्तराखंड हाईकोर्ट का जज नियुक्त करने के बाद नैनीताल हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस कोर्ट में मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन ने जस्टिस नारायण सिंह धानिक, आरसी खुल्वे व रविन्द्र मैठाणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी, हाईकोर्ट के अधिवक्ता, नव नियुक्त जजों के परिवार के लोग भी मौजूद थे। रजिस्ट्रार जनरल प्रदीप पंत ने राष्ट्रपति की ओर से जारी अधिसूचना पढ़ी। मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट की कोलेजियम ने राज्य के कई जिलों में जिला न्यायाधीश रह चुके नारायण सिंह धानिक, आरसी खुल्वे व सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल रवींद्र मैठानी को उत्तराखंड हाई कोर्ट का जज नियुक्त करने की संस्तुति की थी।

राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद गुरूवार को केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजेन्द्र कश्यप की ओर से उक्त जजों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी हुई है।

शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित गणमान्य

शपथ ग्रहण समारोह में जस्टिस सुधांशु धूलिया, आलोक सिंह, लोकपाल सिंह, शरद शर्मा, सालसा सदस्य सचिव प्रशान्त जोशी, जिला जज नैनीताल नरेन्द्र दत्त, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज पीसी पंत, हाई कोर्ट के पूर्व जज जेसीएस रावत, इरशाद हुसैन, बीएस वर्मा, एडवोकेट जनरल, एसएन बाबुलकर, शासकीय अधिवक्ता जीएस संधु, हाई कोर्ट बार के अध्यक्ष ललित बेलवाल, सचिव नरेन्द्र बाली, भुवनेश जोशी, चन्द्रशेखर जोशी, वरिष्ठ अधिवक्ता डा. महेन्द्र पाल, अवतार सिंह रावत, एमसी पांडे, डीके शर्मा, जस्टिस धानिक के पिता दौलत सिंह धानिक, पत्नी जानकी धानिक, बेटी रजनी, भावना, हेमा बेटा हर्षवर्धन, जस्टिस आरएस खुल्बे की पत्नी शोभा खुल्बे व परिजन, जस्टिस रवीन्द्र मैठाणी की पत्नी निर्मला मैठाणी, बड़े भाई कैलाश मैठाणी के अलावा आईजी पूरन सिंह रावत, डीएम विनोद कुमार सुमन, एसएसपी जन्मजेय खंडूरी, अधिवक्ता सुमित बजाज, पंकज कपिल, गौरव पांडे, सुहेल सिद्दीकी, कासिफ जाफरी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

हमारे सारी न्यूजे देखने के लिए नीचे यूट्यूब बटन पर क्लिक करें

जरा यह भी पढ़े