लाखों रुपये के मोबाइल के साथ तीन टप्पेबाज गिरफ्तार

Three arrested with mobile worth lakhs of rupees
घटना का खुलासा करते एसएसपी।

Three arrested with mobile worth lakhs of rupees

टप्पेबाजों से 6 लाख कीमत के 6 मोबाइल बरामद
नेहरू कालोनी पुलिस ने किया टप्पेबाजी का खुलासा
टप्पेबाजों से एक तमंचा व घटना में प्रयुक्त की गई होंडा सिटी कार भी बरामद
रिस्पना पुल, धर्मपुर, आईएसबीटी, प्रिंस चैक पर की थी घटना

देहरादून। Three arrested with mobile worth lakhs of rupees लाखों रूपये की कीमत के मोबाइल के साथ दून पुलिस ने तीन टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 6 लाख रूपये की कीमत के 6 मोबाइल, कारतूस के साथ एक तमंचा व घटना में इस्तेमाल की गई होंडा सिटी कार बरामद की है।

विशेष नौटियाल ने थाना नेहरू कालोनी में लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि गत 25 मई की सांय करीब 7 बजे वह अपने वाहन होंडा अमेज से जा रहे थे, इसी बीच धर्मपुर चौक पर रेड लाइट होने के कारण वो अपने वाहन को रोककर खडे थे, इसी बीच एक व्यक्ति ने उनकी तरफ का शीशा खटखटाते हुए उन्हें अपने पैर पर उनका वाहन चढने की बातें कहकर अपनी बातों में उलझाया, इसी दौरान दूसरी तरफ की खिडकी से एक अन्य व्यक्ति उनकी बगल वाली सीट पर रखा मोबाइल फोन चुपके से निकाल लिया।

जिसके बाद नेहरूकालोनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इसी तरह की घटना का मुकदमा अतुल चैहान ने भी लिखवाया। जिसके बाद पुलिस से जांच शुरू कर दी। कई अन्य थानों में भी इस तरही के मामले सामने आए। पुलिस ने सीसीटीवी खंगालते हुए टप्पेबाजों की पहचान की।

साथ ही सर्विलांस के माध्यम से भी आरोपियों के समबन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी बीच पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि मोथोरावाला क्षेत्र में दिल्ली नम्बर की एक हौंडा सिटी कार में सवार कुछ व्यक्ति एक आईफोन को सस्ते दामों में बेचने का प्रयास कर रहे हैं, जो सम्भवतः नेहरू कालोनी क्षेत्र में हुई टप्पेबाजी की घटना से सम्बन्धित हो सकता है।

नशे की पूर्ती के लिये टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते हैं

सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मोथोरावाला क्षेत्र में नौका रोड पर वाहनों की चैकिंग प्रारम्भ की गयी। इसी बीच पुलिस टीम को दिल्ली नम्बर की एक होंडा सिटी कार मोथोरावाला की ओर से आती हुई दिखाई दी, जिसे रोकने का प्रयास करने पर कार चालक ने तेजी से वाहन को मोडकर दूसरी दिशा में भागने का प्रयास किया गया, जिसे पुलिस टीम ने  घेर-घोट कर रोका गया।

इसी बीच वाहन में सवार तीन व्यक्ति वाहन से उतरकर नदी की ओर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही पकड लिया गया। तीनो व्यक्तियों ने नाम यूसुफ पुत्र शौकत अली निवासी इस्पात नगर, लिसाडीगेट मेरठ, रिजवान पुत्र इमरान निवासी ढोलकी मौहल्ला मेरठ व आदिल पुत्र शम्सुद्दीन निवासी बुलंदशहर बताया गया।

भागने का कारण पूछने पर उन्होंने अपने पास लाइसेंस न होने का बहाना बनाया गया, वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को वाहन के डेसबोर्ड से 6 मोबाइल फोन अलग-अलग कम्पनियो के तथा एक अवैध देसी तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद हुए, जिनके सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने मोबाइलों को देहरादून में रिस्पना पुल, धर्मपुर, आईएसबीटी, प्रिंस चौक व अन्य स्थानों से टप्पेबाजी की घटना में चोरी करना स्वीकार किया गया।

पुलिस ने तीनों टप्पेबाजों को न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया।टप्पेबाज यूसुफ ने बताया गया कि हम तीनों नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की पूर्ती के लिये टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने से पहले हम चैरोहो तथा भीड-भाड वाले स्थानों पर आने-जाने वाली गाडियों पर लगातार नजर रखते हैं तथा ऐसी गाडी को चिन्हित करते हैं, जिसमें वाहन चालक ने अपना मोबाइल फोन सीट पर रखा हो, उसके बाद हममें से एक आदमी वाहन के पासे जाकर अपना पैर उसके पहिये के नीचे आने की बात कहकर उससे उसकी गाडी का शीशा खुलवाते हुए उसे अपनी बातों में उलझाते हैं तथा इसी बीेच हममें से दूसरा व्यक्ति दूसरी तरफ से जाकर गाडी की सीट पर रखा मोबाइल फोन चोरी कर लेता है।

जरा इसे भी पढ़े

साइबर ठगों ने उड़ाई लाखों की रकम
पिरान कलियर में महिला की धारदार हथियार से हत्या
ससुर-दामाद मिलकर करते थे स्मैक तस्करी, दामाद गिरफ्तार, ससुर फरार