राज्य सरकार का अधिकारियों पर बिल्कुल भी अंकुश नहीं रहा : हरीश रावत

The state government has no control over the officials
पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेसी गांधी पार्क में मौन उपवास करते हुए।

The state government has no control over the officials

पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले में ठोस कार्रवाई न होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में रखा मौन उपवास

देहरादून। The state government has no control over the officials पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले में राज्य सरकार द्वारा अभी तक कोई भी ठोस कदम ना उठाये जाने पर गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एक घण्टे का मौन उपवास कर राज्य सरकार को आइना दिखाने का काम किया है।

मौन उपवास के उपरान्त कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार का अधिकारियों पर बिल्कुल भी अंकुश नहीं रह गया है।

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री लगातार सुशासन देने की बात कर रहे हैं पर इन सात वर्षो में भाजपा की सरकार ने राज्य की जनता को मंहगाई, बेरोजगारी जैसे जख्म देकर निराश और हताश करने का काम किया है।

श्री रावत ने कहा कि अब अपनी मेहनत और ईमानदारी से परीक्षा पास करने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए भाजपा सरकार ने रास्ते बन्द कर दिये हैं। उन्होंने का कि पहले से ही बेरोजगार नौजवानों को यूकेएससएससी, सहकारिता, विधानसभा भर्ती घोटालों से राहत नही मिल पा रही थी परन्तु राज्य सरकार के नाक के नीचे एक और पटवारी घोटाले ने देवभूमि उत्तराखण्ड को पूरे देश में कलंकित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पटवारी घोटाले ने राज्य सरकार की जीरो टाॅलरेन्स एवं भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने की वायदे की पोल खोल दी है।

दूध का दूध और पानी का पानी हो सके :Harish Rawat

श्री रावत ने कहा कि पटवारी घोटाले में एक अधिकारी का नाम सामने आया है। परन्तु इस घोटले में मात्र एक ही अधिकारी नही बल्कि और लोगों की भी मिलीभगत होगी। उन्होंने कहा कि सरकार को इस घोटले के तह तक जाकर जाॅच करनी चाहिए। जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

उन्होंने कहा कि जाॅच धीमी गति से होने के कारण सरकार स्वयं घिरती नजर आ रही है। श्री रावत ने धामी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार राज्य के युवाओं के धैर्य का इंतिहान ले रही है। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि कहीं ना कहीं हाकम सिंह का हाकम जरूर कोई और है जिसके तार भाजपा के बडे़ नेताओं से जुडे हुए लगते हैं।

उन्होंने सार्वजनिक मंच पर मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये उस बयान की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि अब भर्तियों में धांधली के बारे में कोई सोच भी नही सकता है। श्री रावत ने राज्य सरकार को आडे़ हाथों लेते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आज भ्रष्टाचारियों का चराहगाह बन चुका है।

उन्होंने कहा कि आंखिर प्रदेश का युवा कब तक सरकार की मीठी बातों में आकर अपने भविष्य के साथ खिलवाड करेगा। इस असवर पर पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व विधायक मनोज रावत एवं विधायक अनुपमा रावत ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे विश्व में उत्तराखण्ड को देवभूमि के नाम जाना और पहचाना जाता है|

हर वर्ष लाखों लोग पर्यटक के रूप में उत्तराखण्ड के चार धामों के दर्शन करने आते हैं पर इस तरह के रोज हो रहे घोटालों से पूरे देश में देवभूमि उत्तराखण्ड का नाम बदनाम हुआ है। जिसकी भरपाई करना काफी कठिन है।

सरकार की ईट से ईट बजाने का काम करेगी : Harish Rawat

उन्होंने कहा कि पहले से ही बेरोजगारी, महंगाई से जनता की कमर टुटी हुई है पर अब इस तरह के घोटोंलों से राज्य सरकार के प्रति लोगों का विश्वास समाप्त हो गया है तथा कांगे्रस युवाओं की ताकत बनकर सड़क से लेकर सदन तक भाजपा सरकार की ईट से ईट बजाने का काम करेगी।

उन्होंने एक स्वर में कहा कि पटवारी भर्ती घोटाले से लोक सेवा अयोग की प्रतिष्ठा एवं  विश्वसनीयता में जो प्रश्नचिन्ह लग गया है उसकी भरपाई किया जना कठिन है। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि इस पूरे प्रकरण की सीबीआई या हाईकोर्ट के सिंटिंग जज की अध्यक्षता वाली कमेटी से जाॅच कराई जाय जिससे स्वच्छ लोकतांत्ररिक परंपरा कायम रहे।

धरने में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल केदारनाथ से विधायक पूर्व विधायक मनोज रावत, हरिद्वार ग्रामीण की विधायक अनुपमा रावत, उपाध्यक्ष संगठन मथुरादास जोशी महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप, मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, प्रदेश प्रवक्ता सुनीता प्रकाश, महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी, महामंत्री याकूब सिद्धकी, रजनीश जुयाल, अशोक वर्मा, मनीष नागपाल, महेंद्र नेगी, प्रदीप जोशी, शीशपाल सिंह बिष्ट, शिवा वर्मा, उर्मिला थापा|

लक्ष्मी अग्रवाल, शांति रावत, सोनिया आनंद रावत शिवानी मिश्रा थपलियाल, सुशील राठी, कमल रावत, प्रिया थापा, नजमा खान, आशा मनोरमा डोबरियाल, पुष्पा पवार चंद्रकला नेगी, श्याम सिंह चौहान, अमित रावत, रितेश छेत्री, यामीन अंसारी, मोहन काला, रेनू रोहिल्ला, आनंद मेहरा, वीरेंद्र पंवार, शकील अहमद और भारी संख्या में बेरोजगार युवा (अभ्यर्थी) शामिल रहे।  

जरा इसे भी पढ़े

हरदा की मंडुआ पार्टी ने लगाया सियासी छौंक
अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड : सीबीआई जांच एवं वीआईपी के नाम के खुलासे को लेकर कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन
जरूरत पड़ेगी तो मैं कब्र से भी बाहर निकल कर आऊंगा : हरीश रावत