नई दिल्ली। केन्द्र सरकार के 500 व 1000 रूपये के नोटबंदी की घोषणा के बाद से अब तक आयकर विभाग (आईटी) ने पूरे देश में 586 जगह छापे मारे है। छापेमारी में 2,900 करोड़ रुपए जब्त किया गया है। जिसमें 300 करोड़ रूपये से ज्यादा की नकदी मिली है। 79 करोड़ रूपये ऐसे है जो 2000 की नई करेंसी है। वहीं बाकी 2,600 करोड़ रुपए अघोषित आय से बरामद की है।
इनमे सबसे ज्यादा पैसा तमिलनाडु से बरामद हुआ है। जो चेन्नई में छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने एक ही बार में 100 करोड़ रुपए जब्त किए थे। केवल तमिलनाडु से 140 करोड़ रुपए जब्त किए जा चुके हैं। उसके अलावा 52 करोड़ रुपए का सोना भी शामिल है।
इसी तरह दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक वकील के यहां आयकर विभाग के छापेमारी में 14 करोड़ रुपए बरामद हुए थे। इसी वकील ने दो माह पहले अक्टूबर में 125 करोड़ की अघोषित संपत्ति का खुलासा किया था। अभी दो हफ्ते पहले ही आयकर विभाग के अधिकारियों उसके ऑफिस पहुंचे थे और उसके कुछ खातों को सीज कर दिया था। उन खातों में 19 करोड़ रुपए मिले थे।
वहीं महाराष्ट्र से कुल 10.80 करोड़ रुपए मिले जिसमें से 8.8 करोड़ नई करेंसी में थे। पुणे के बैंक ऑफ महाराष्ट्र में भी एक शख्स ने 15 लॉकर्स लिए हुए थे। जिसमें उसने 9.85 करोड़ रुपए रखे थे। लॉकर्स में इस व्यक्ति ने 8 करोड़ रुपए की नई करेंसी एवं बाकी 100-100 के नोट छिपाए थे। वहीं महाराष्ट्र में ही छापेमारी में 94.50 लाख रुपए बरामद किए गए। जिसमें से 80 लाख रूपये की नई करेंसी मिली।