दांतों की यह खतरनाक बीमारी आप को भी हो सकती है, तुरंत जाये डाॅक्टर के पास

pain in teeth

लंदन। सेहत को लेकर लापरवाही कोई नई बात नहीं है और कई लोगों को इसकी वजह से नुकसान भी उठाना पड़ता है और ऐसा ही कुछ हम अपने दांतों के साथ भी करते हैं। बीमारी का नाम periodontitis है, लेकिन हम इसे गंभीरता से नहीं लेते और इसकी वजह से एक समय ऐसा आता है कि हमारे दांत ऐसी स्थिति में चले जाते हैं कि देखने पर व्यक्ति परेशान हो जाये।
जरा इसे भी पढ़ें : यह आदत जल्द बढ़ाता है मौत का खतरा

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर हम अपने दांतों में होने वाली संक्रमण को गंभीरता से नहीं लेंगे तो इस की वजह से दांतो के टीसूज कमजोर होने लगते हैं और एक समय आता है कि इंसान के दांत गिर जाते हैं यानी की हालत ऐसी हो जाती है कि इसे देखने पर भी भय लगता है।
जरा इसे भी पढ़ें : हाथ में पैर की उंगलियों के प्रत्यारोपण का सफल परिक्षण

इस बीमारी की लक्षण में दांतो की सूजन, मसूड़ो का लाल और संवेदनशील हो जाना, दांतों और मसूड़ों के बीच मवाद, बदबूदार मुंह, कड़वा स्वाद, दांतो का गिरना और दांतो के बीच खाली जगह का होना शामिल है।
जरा इसे भी पढ़ें : खांसी और बलगम को करना है तुरंत दूर तो सीने पर करें इसका प्रयोग

डाॅक्टर के पास कब जायें
सेहतमंद मसूड़े गुलाबी रंग के होते हैं, लेकिन अगर आपके मसूड़े लाल हो जाये या उनमें से खूद आने लगे तो आप को दांतो के डाॅक्टर के पास जरूर जाना चाहिए।