शिक्षिका ने छात्र को बेरहमी से पीटा Teacher beaten student

Teacher beaten student
शिक्षिका ने छात्र को बेरहमी से पीटा Teacher beaten student

हल्द्वानी। कक्षा में टाट पट्टी पर बैठने को लेकर बच्चों में हुई लड़ाई को लेकर एक छात्र को शिक्षिका ने बेहरमी से पीट दिया (Teacher beaten student)। पता चलने पर परिजनों ने स्कूल में हंगामा काटा। परिजनों ने शिक्षिका के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है।

गुरुवार को ग्राम बांसखेडा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन के बच्चों में टाट पट्टी पर बैठने को लेकर झगड़ा हो गया। जिस पर स्कूल की एक शिक्षिका ने रोहित (8) पुत्र रमेश की पेड़ की टहनी से पिटाई कर दी। जिससे उसकी पीठ पर गहरे लाल निशान पड़ गए।

जरा इसे भी पढ़ें : शिक्षक संघ ने दी धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी

जब स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चा घर गया तब परिजनों को घटना का पता चला। परिजनों ने शुक्रवार को स्कूल पहुंच कर हंगामा काटा। उन्होंने शिक्षिका से छात्र की इस तरह से पिटाई का कारण पूछा। प्रधानाध्यापक डीके शर्मा ने बताया शिक्षिका आज अवकाश पर हैं। उनके आने पर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। उधर परिजनों ने मामले की तहरीर पुलिस में देकर न्याय की गुहार लगाई है।

जरा इसे भी पढ़ें : 6000 शिक्षकों की जांच शुरू uttarakhand Teachers
जरा इसे भी पढ़ें : परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंध