नई दिल्ली/ मुंबई,। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 29 बैकों की सूची जारी की है। आरबीआई ने सभी आयकरदाताओं से अपील की है कि वो अपना आयकर वक्त से पहले इन बैकों की चयनित शाखाओं के जरिए भर सकते हैं। गौरतलब है कि हर साल सितंबर माह में आयकरदाताओं की आरबीआई कार्यालयों के बाहर लगने वाली लंबी कतारों और आरबीआई स्टाफ पर पड़ने वाले अतरिक्त बोझ से बचने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
आरबीआई ने 29 बैकों की सूची जारी की है, जिनकी चयनित शाखाओं के माध्यम से आयकर भरा जा सकता है। इस सूची में इलाहाबाद बैंक, सिंडिकेट बैंक, आंध्रा बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनिटेड बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, विजया बैंक, केनरा बैंक, एसबीआई, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, कॉर्पारेशन बैंक, देना बैंक, स्टेट बैंक ऑफ हैदाराबाद, आईडीबीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, इंडियन बैंक, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, इंडियन ओवरसीज बैंक, एचडीएफसी बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैक एवं पंजाब नेशनल बैंक को शामिल किया गया है।