Taking government policies to the last mile
- हमारा लक्ष्य जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना : धामी
- काशीपुर प्रबुद्धजन सम्मेलन में सीएम ने की शिरकत
- कहा- योजनाओं में शामिल किए जाएंगे सुझाव
- सम्मेेलन में निकले निष्कर्ष से विकास को मिलेगी रफ्तार
काशीपुर। Taking government policies to the last mile मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन में शिरकत की। इस दौरान विभिन्न वर्गों से पहुंचे प्रबुद्ध जनों से समस्याओं और सुझाव लेते हुए चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में हुए मंथन से निकले निष्कर्ष को विकास के लिए बनाई जाने वाली योजनाओं में शामिल किया जाएगा। वहीं, सीएम धामी मंगलवार को सिख समाज के नौवें गुरु तेग बहादुर और उनके साथ शहीद हुए भाई मती दास, भाई सती दास और भाई दयाला के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित नगर कीर्तन में शामिल होंगे।
काशीपुर में रामनगर रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में पहुंचे सीएम पुष्कर धामी का पार्टी पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान सीएम धामी ने सम्मेलन में शिरकत करने काशीपुर के विभिन्न वर्गों से पहुंचे प्रबुद्धजनों से समस्याओं और सुझाव लेते हुए विस्तार से चर्चा की। सीएम धामी ने कहा कि काशीपुर से उनका शुरू से ही लगाव रहा है।.
काशीपुर, उधम सिंह नगर में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में प्रबुद्ध नागरिकों के साथ संवाद किया। इस सम्मेलन में हुए मंथन से निकले निष्कर्ष को राज्य के विकास के लिए बनाई जाने वाली योजनाओं में अवश्य शामिल किया जाएगा।
प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री… pic.twitter.com/uC7yQxvOSx
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 8, 2025
काशीपुर से प्रबुद्धजनों से संवाद करके नई शुरुआत हुई है। इसके जरिए से समाज के विभिन्न भागों से आए प्रबुद्धजनों से उनकी समस्याएं और सुझाव के माध्यम से जनसंवाद हो पाया। सीएम धामी ने कहा कि इस संवाद के माध्यम से समाज के बीच में चल रही गतिविधियां और विचारों को जानने में मदद मिली। जिससे सरकार को चलाने में और नीतियों को बनाने में राज्य को सहायता मिलेगी। इस तरह के प्रबुद्धजन सम्मेलन को राज्य में अन्य स्थानों पर भी बढ़ाया जाएगा।
आगामी विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी के बारे में सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड की जनता ने हमें लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव, नगर निकाय के चुनाव और हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भरपूर आशीर्वाद एवं समर्थन दिया है।
हमारा लक्ष्य जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना और समाज के अंतिम छोर तक सरकार की नीतियों, योजनाओं आदि को पहुंचाना है। इसको लेकर हम लगातार काम कर रहे हैं। उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना संकल्प है। इसी संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए हम दिन-रात काम कर रहे हैं।
आपदा की इस घड़ी में सरकार हर आपदा पीड़ित के साथ
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूरा प्रदेश इस समय आपदा से बेहाल है। आपदा की इस घड़ी में हम हर आपदा पीड़ित के साथ है। हमारा पूरा प्रयास है कि जल्द से जल्द उन लोगों का जनजीवन पहले जैसा हो, व्यवस्थित और सामान्य स्थिति में आए। जिन लोगों ने आपदा में अपने प्रिय जनों को खोया है और परिवार तहस-नहस और बेघर हो गए हैं, हम उनके साथ खड़े हैं।
सरकार ने उनकी हर संभव सहायता का संकल्प लिया है। पूरी सरकार ग्राउंड जीरो पर उतर रही है। सभी अधिकारियों को कहा गया है कि ग्राउंड जीरो पर जाकर आपदा पीड़ितों की हर संभव सहायता की जाए। वहीं, काशीपुर में रोडवेज बस अड्डे की मांग पर कहा कि इसको लेकर भूमि का चयन कर लिया गया है।
जल्द ही नई जगह पर चयन होने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा। जिससे लोगों को रोडवेज बस से जाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।प्रदेश भर में भारी बरसात के चलते गड्ढा युक्त सड़कें गड्ढा मुक्त करने को लेकर सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने सभी जिलाधिकारी को निर्देश दे दिया है कि 15 सितंबर के बाद प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया जाए। मानसून के थमते ही सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
जरा इसे भी पढ़े
सीएम धामी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित
सीएम धामी ने दी शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि
आपदाग्रस्त थराली क्षेत्र का सीएम ने किया हवाई दौरा, की आपदा प्रभावितों से मुलाकात