भारतीय अभिनेत्री और सलमान खान की पूर्व भाभी मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) की 40 वीं वर्षगांठ आई तो बॉलीवुड बेबो करीना कपूर और छोटे नवाब सैफ अली खान ने उन्हें पार्टी देने का फैसला किया जिसमें उनके सभी दोस्तों ने इस पार्टी में शिरकत की।
जरा इसे भी पढ़ें : Yo Yo Honey Singh का एक और गाना रिलीज, मचा रहा है धमाल देखे- Video
इस पार्टी में बॉलीवुड इंडस्ट्री से लगभग सभी करीबी दोस्त शरीक हुए और खूब मौज-मस्ती व हल्ला गुल्ला किया लेकिन जब केक काटने की बारी आई तो पता चला कि दुनिया का सबसे अश्लील केक (लिंगनुमा केक) अमृता अरोड़ा के लिए मंगवाया गया है और इसे काटने से पहले उनसे बेहद शर्मनाक हरकत करने को भी कहा जाता है।
जरा इसे भी पढ़ें : जहर पिलाता है मुझसे पूछो kangana ranaut and karan johar
इस पार्टी का वीडियो जब इंटरनेट पर वायरल हुआ तो हंगामा मच गया और यूजर्स ने जो कुछ में देखा, उन्हे अपनी आंखो पर यकीन नहीं हुआ। केक पर एक क्रीम रोल बना था और जब अमृता अरोड़ा ने केक काटना चाहा तो उनकी बहन मलाइका अरोड़ा ने शर्मनाक शब्द करते हुये हाथ लगाये बगैर ही क्रीम रोल खाने की फरमाईश कर डाली। जिसके बाद अमृता अरोड़ा ने बिना हाथ लगाये लिंगनुमा रोल को खाया। जिसे देखाकर यूजर्स ने अमृता अरोड़ा को खूब भला बूरा भी कहा लेकिन कुछ ने उनका पक्ष भी रखा।
जरा इसे भी पढ़ें : बॉलीवुड अभिनेता का गर्लफ्रेंड संग डांस Dance Viral
देखे Video